पहलगाम आतंकी हमले के बाद कर्नाटक के एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी है। मंत्री ने फिदायीन हमलावर बनने की मंशा जाहिर की। मगर इसकी अनुमति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांगी है। मंत्री का कहना है कि अगर पीएम और गृह मंत्री अनुमति देते हैं तो मैं बम बांधकर पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार हूं। मगर उनके बयान पर लोग हंस पड़े। इस पर मंत्री ने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैं बिल्कुल सीरियस हूं। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
पाकिस्तान पर आत्मघाती हमला करने की मंशा रखने वाले कर्नाटक के मंत्री का नाम बीजेड जमीर अहमद खान है। वे कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होकर मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ही भारत का दुश्मन रहा है। मंत्री ने आगे कहा, 'अगर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मुझे इजाजत देते हैं तो मैं बम बांधकर पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार हूं।'
यह भी पढ़ें: बाहर से CWC, अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी, BJP का कांग्रेस पर तंज
'अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हूं'
मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि पहलगाम हमला न केवल बर्बर बल्कि अमानवीय कृत्य भी है। आतंकवाद के खिलाफ देश के हर नागरिक को एकजुट होना चाहिए। इस मामले में केंद्र सरकार निर्णायक कार्रवाई करे। मैं भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हूं।
सीएम का रुख मंत्री से अलग
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का पाकिस्तान पर रुख अपने मंत्री जमीर अहमद खान से अलग हैं। एक ओर जहां मंत्री पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक एक्शन की मांग करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ सीएम का मानना है कि युद्ध समाधान नहीं है। इससे दोनों देशों को जान-माल का नुकसान होगा, समझदारी से काम लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 'मर जाऊंगा, पाकिस्तान नहीं जाऊंगा', नोटिस पर J-K के पुलिसकर्मी का जवाब
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की बात कही है। उधर, पाकिस्तान भी अपनी सेना को बॉर्डर इलाकों में तैनात करने में जुटा है।