महाराष्ट्र में अब उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच अनबन पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर उद्धव ठाकरे, शरद पवार से नाराज हो गए हैं। एक दिन पहले ही शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस पर अब शिवसेना (यूबीटी) ने नाराजगी जताई है।
महाराष्ट्र में ठाकरे की शिवसेना और शरद परवार की एनसीपी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं। महा विकास अघाड़ी ने साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव में गठबंधन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था।
क्या है मामला?
मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम हुआ था। इसी कार्यक्रम में शरद पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे।
शिवसेना हुई नाराज
एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर शिवसेना (यूबीटी) शरद पवार से नाराज हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने खुलेआम कहा, 'पवार साहेब को इस कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए था। महाराष्ट्र को ये पसंद नहीं आएगा।' संजय राउत का दावा है कि एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर शिवसेना को तोड़ा था।
संजय राउत ने कहा, 'ये कोई साहित्य सम्मेलन नहीं, बल्कि राजनीतिक दलाली थी।' उन्होंने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि ये पुरस्कार किसने दिया? राजनेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार या तो खरीदे जाते हैं या बेचे जाते हैं।'
ये भी पढ़ें-- पंजाब: AAP से निराश, BJP के साथ, कैसे बदला पंजाबियों का मूड?
एनसीपी ने क्या कहा?
शरद पवार गुट की एनसीपी के नेता अमोल कोल्हे का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम में जाने में कोई बुरी बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'ऐसे कार्यक्रमों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।' वहीं, अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता अमोल मित्कारी ने कहा कि 'संजय राउत को ये अवॉर्ड नहीं मिला, इसलिए वो परेशान हो रहे हैं।'
बीजेपी क्या बोली?
महा विकास अघाड़ी में ऐसी अनबन सामने आने के बाद बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सम्मानित कर शरद पवार ने बता दिया कि उद्धव ठाकरे के मुकाबले एकनाथ शिंदे कहीं ज्यादा बेहतर मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा, 'ठाकरे मंत्रालय सिर्फ दो बार आते थे, जबकि एकनाथ शिंदे दिन में 22 घंटे काम करते थे। अगर संजय राउत को बुरा लग रहा है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।'