logo

ट्रेंडिंग:

महायुति में खींचतान? नाना पटोले बोले- 'अजित-शिंदे को हम CM बनाएंगे'

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में खींचतान की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दावा किया है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं।

mahayuti

अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे। (Photo Credit: PTI)

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले के एक दावे से सियासी हलचल बढ़ गई है। नाना पटोले ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं, क्योंकि वे दोनों महायुति सरकार में घुटन महसूस कर रहे हैं।


इतना ही नहीं, नाना पटोले यह भी दावा किया कि अगर एकनाथ शिंदे और अजित पवार विपक्षी खेमे में आ जाते हैं तो उन्हें 'रोटेशनल बेसिस' पर मुख्यमंत्री की कुर्सी भी मिल सकती है।


पटोले का यह बयान ऐसे वक्त आया है कि जब कई हफ्तों से एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मतभेद की अटकलें चल रहीं हैं। पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा है कि फडणवीस उन परियोजनाओं और योजनाओं को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें पिछली महायुति सरकार में शिंदे ने सीएम रहते हुए शुरू किया था।

 

यह भी पढ़ें-- दूसरे विभागों का बजट काटा, गले की फांस बन गई लाड़की बहिन योजना?

क्या बोले नाना पटोले?

महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने महायुति गठबंधन में फूट पड़ने का दावा किया है। उन्होंने कहा, 'अजित पवार और एकनाथ शिंदे की स्थिति सत्तारूढ़ गठबंधन और सरकार में अच्छी नहीं है। वे घुटन महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें अपना समर्थन देंगे। अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच सीएम पद के मुद्दे को सुलझाने के लिए हम उन्हें रोटेशनल बेसिस पर मुख्यमंत्री का पद देंगे और दोनों को सीएम बनाएंगे। बीजेपी उनमें से किसी को भी सीएम नहीं बनाएगी।'

कांग्रेस नेता बोले- शिंदे में बहुत क्षमता है

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी नाना पटोले के सुर में सुर मिलाते हुए शिंदे की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'शिंदे में बहुत क्षमता है। तभी तो उन्होंने उद्धव सेना तोड़कर खुद की पार्टी बना ली लेकिन जिस तरह से उन्हें सरकार में दरकिनार किया जा रहा है और निशाना बनाया जा रहा है, उससे लगता है कि शिंदे परेशान और नाराज हैं। इसलिए, भविष्य में कुछ भी हो सकता है। राजनीति में कोई भी हमेशा के लिए दोस्त या दुश्मन नहीं होता। जब किसी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है, तो वह कोई भी फैसला ले सकता है।'

 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4 पर्सेंट आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी

संजय राउत बोले- राजनीति बदलने वाली है

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी इस बयानबाजी में कूद गए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक साल में महाराष्ट्र की राजनीति बदलने वाली है।


राउत ने कहा, 'राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। क्या किसी ने सोचा था कि 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी सरकार बनेगी? क्या किसी ने सोचा था कि उसके बाद एक असंवैधानिक सरकार सत्ता में आएगी? क्या किसी ने सपने में भी सोचा था कि उसके बाद देवेंद्र फडणवीस की सरकार फिर से सत्ता में आएगी? राजनीति में सभी संभावनाएं हैं।'


राउत ने दावा करते हुए कहा, 'सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के बीच खींचतान अचानक खुलकर सामने आ गई है। महाराष्ट्र की राजनीति लगभग एक साल में बदलने वाली है।'

कांग्रेस में शामिल होने चाहते थे शिंदेः राउत

संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल से भी मुलाकात की थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap