भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर कई बार ऐसा कहा जाता है कि मोदी के बाद योगी। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। ऐसा ही एक सवाल जब बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे से पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो अब चर्चा का विषय बन गया है। निशिकांत दुबे ने कहा कि दिल्ली की जगह अभी खाली नहीं है और 20 साल बाद क्या होता है, उसके बारे में कोई कुछ कह नहीं सकता है। अब निशिकांत दुबे के इसी इंटरव्यू के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब उनके नाम पर वोट नहीं मिला था, वोट तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मिला था। रोचक बात यह रही कि निशिकांत दुबे ने कुछ सवालों के जवाब में अमित शाह की जमकर तारीफ की और कहा कि जब तक पीएम मोदी जिंदा हैं, तब तक बीजेपी को उनकी जरूरत है।
निशिकांत दुबे ने प्रफुल्ल गर्ग नाम के यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया है। इसी इंटरव्यू में प्रफुल्ल गर्ग ने उनसे कई अहम सवाल पूछे। उनके झारखंड में बीजेपी की स्ट्रैटजी, शशि थरूर के बीजेपी में शामिल होने और बीजेपी समर्थकों को 'अंधभक्त' कहे जाने पर भी सवाल पूछे गए। हालांकि, अब योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया गया उनका जवाब सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, राजनीतिक गलियारे में चर्चा होती रही है कि पीएम मोदी के बाद अमित शाह या योगी आदित्यनाथ उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं और इसी वजह से दोनों एक-दूसरे से सहज नहीं हैं। हालांकि, इस कयास को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ दोनों ही कई बार खारिज भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में वोटबंदी, चुनाव आयोग पर इंडिया ब्लॉक के भड़कने की पूरी कहानी
क्या बोले निशिकांत दुबे?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से सवाल पूछा गया था- 'आने वाले 20 साल में यूपी के सीएम योगी जी को कहां देखते हैं।' इस पर निशिकांत दुबे ने कहा, 'योगी जी आज चीफ मिनिस्टर हैं और दिल्ली की जगह खाली नहीं है। 20-25 साल बाद क्या स्थिति होगी, यह किसी को पता नहीं है। इस तरह के प्रश्न न किसी के मन में न तो हैं और न ही होने चाहिए। 2017 में जब योगी जी मुख्यमंत्री बने तो उनके नाम पर किसी ने वोट नहीं दिया, मोदी जी के नाम पर वोट दिया। आज भी जनता मोदी जी को ही वोट करती है।'
इसके आगे का सवाल था कि योगी आदित्यनाथ लोगों को पसंद तो आ रहे हैं। इस पर निशिकांत दुबे ने कहा, 'पंसद तो हिमंत बिस्व सरमा भी आ रहे हैं, पसंद को देवेंद्र फडणवीस भी आ रहे हैं और माननीय गृहमंत्री जी कितने पसंदीदा हैं, उसकी कल्पना नहीं है। अनुच्छेद 370 हो, 35ए हो या फिर जिस तरह से उन्होंने नक्सलवाद खत्म किया। आज बीजेपी 11 करोड़ लोगों की पार्टी बनी तो इसका क्रेडिट हमारे पूर्व अध्यक्ष (अमित शाह) को जाता है। 2014 में वही यूपी में इनचार्ज थे। हमारी पार्टी में टैलेंट की कमी नहीं है, सभी लोग टैलेंटेड हैं। मैं यही कह सकता हूं कि जब तक मोदीजी जिंदा हैं, बीजेपी को उनकी जरूरत है।'
यह भी पढ़ें- सिद्धा बोले 5 साल सीएम रहूंगा, डीके बोले- मेरे पास ऑप्शन ही क्या है?
निशिकांत दुबे ने इसी मुद्दे पर आगे कहा, 'मोदीजी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, नेतृत्व करते रहें। आडवाणी जी तो 90 साल तक सांसद रहे, मोदीजी की उम्र तो अभी 70-72 साल ही है। आप सोचो कि अभी 18-20 साल है, अभी कोई चर्चा ही नहीं होनी चाहिए। इस तरह की बातों से ही गुटबाजी होने लगती है।'
शशि थरूर के बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इसके बारे में नहीं बता सकते हैं। निशिकांत दुबे ने यह भी कहा, 'जब शशि थरूर आईटी कमेटी के चेयरमैन थे तो मेरी उनसे इतनी लड़ाई थी कि मैं एक साल तक मीटिंग में ही नहीं गया। अब मैं उस कमेटी का चेयरमैन हूं लेकिन मेरी उनसे बात नहीं होती है। उनके बारे में मेरी बीजेपी से भी कोई बात नहीं हुई है।'