logo

ट्रेंडिंग:

‘ई बेचारी को कुछ आता है…’, राबड़ी पर फिर हमलावर हुए नीतीश

बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर राबड़ी पर हमला किया है। आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने राबड़ी को कहा कि पार्टी आपके हस्बैंड की है।

Nitish Kumar । Photo Credit: PTI

नीतीश कुमार । Photo Credit: PTI

बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के बीच रिजर्वेशन के मुद्दे पर बहस छिड़ गई। 

 

यह तीखी बहस तब शुरू हुई जब आरजेडी के सदस्य विरोध प्रदर्शन करने के लिए सदन में हरे रंग की टीशर्ट पहनकर घुस गए। इसके बाद नीतीश कुमार गुस्से में उठे और इस 'बकवास' बताते हुए इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाए।

 

नीतीश ने कहा, 'सब बकवास है। इसका कोई अर्थ नहीं। क्या आपने देश में ऐसा कहीं देखा है?'

 

यह भी पढ़ेंः 'आपकी इफ्तारी मंजूर नहीं', नीतीश के न्योते को इमारत शरिया ने ठुकराया

 

इसके बाद मुद्दा और ज्यादा गरम उस वक्त हो गया जब नीतीश ने रबड़ी देवी पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। सदन में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'ई बेचारी को कुछ आता है? इसको तो ऐसे ही मुख्यमंत्री बना दिया। जब लालू को हटा दिया गया तो इन्हें सीएम बना दिया गया। क्या आपने कभी भी किसी और पार्टी में देखा है?'

 

 

रिजर्वेशन पर हुई बहस
उनके इस बयान से आरजेडी विधायक प्रदर्शन करने लगे। राबड़ी देवी भी इस मौके पर चुप नहीं रहीं। जब राबड़ी देवी ने टिप्पणी की तो नीतीश ने कहा, 'पार्टी आपके हस्बैंड की है, तुम्हारी नहीं।' 

 

पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा, 'इस तरह का व्यवहार आपने देश में कहीं देखा है।' विपक्ष ने मांग की थी कि बिहार में 65 प्रतिशत रिजर्वेशन की पॉलिसी को नौवीं अनुसूची में डाला जाना चाहिए।

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राबड़ी देवी को टारगेट कर रहे हैं और इस बात को लगातार उठाते रहे हैं कि किस तरह से वह 1997 में मुख्यमंत्री बनी थीं।

 

यह भी पढ़ेंपूर्ण राज्य की मांग, सड़क पर मार्च, कांग्रेस का JK प्लान क्या है?

 

पिछले हफ्ते भी की थी टिप्पणी

पिछले हफ्ते गुरुवार को उन्होंने कहा था, 'जब लालू को हटा दिया गया तो उन्होंने राबड़ी को सीएम बना दिया।' जब राबड़ी देवी ने अपने 8 साल के कार्यकाल के बचाव में बोलने की कोशिश की तो उन्होंने मगही में कहा, 'छोड़ा न, तोहरा कुछ मालूम है।'

 

इसके पहले दोनों के बीच गवर्नेंस और महिला कल्याण पर भी तीखी बहस हो चुकी है।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap