logo

ट्रेंडिंग:

'..तो पंचर नहीं बनाते मुसलमान', वक्फ के लिए कांग्रेस को कोस गए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा।कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। पढ़ें रिपोर्ट।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: BJP/X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कांग्रेस अगर वक्फ कानून को दुरुस्त कर लेती तो मुस्लिमों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज (14 अप्रैल) को संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर की जयंती है, उनका जीवन, संघर्ष और संदेश बीजेपी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ है। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, 'हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा। डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।'

यह भी पढ़ें: संगठन 'सरकार' से बड़ा है, BJP ने मान लिया, कांग्रेस कब मानेगी?

'वक्फ कानून ठीक होता तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश आजाद होने के बाद 2013 तक वक्फ का कानून चलता था। 2013 में कांग्रेस में कानून में संशोधन किया, जिससे वोट मिल सके। कानून ऐसा बनाया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी तैसी हो गई। इसका सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।'

'मुसलमान को बनाएं कांग्रेस अध्यक्ष'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने कहा है कि ऐसा हमने मुसलमानों के हित में कहा। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर सच्चे मन से मुसलमानों के लिए जरा भी हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाएं, लेकिन इनके नेता ऐसा कुछ नहीं करेंगे। ये सिर्फ देश के नागरिकों के अधिकार छीनना चाहते हैं।'



यह भी पढ़ें: इस्लाम के बारे में भीमराव आंबेडकर के विचार क्या थे? विस्तार से समझिए

'नया वक्फ कानून ही है सामाजिक न्याय'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।  नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा। मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap