logo

ट्रेंडिंग:

क्या है पूजा पाल का प्लान, ज्वाइन करेंगी BJP? खुद ही बता दिया

पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, इसके बाद उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

pooja pal। ( Photo Credit: FB/vidhayak.Poojapal)

पूजा पाल। ( Photo Credit: FB/vidhayak.Poojapal)

समाजवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने रविवार को साफ किया कि वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि अगला राजनीतिक कदम वह अपनी पाल समुदाय से चर्चा करने के बाद ही तय करेंगी।

पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा – ‘मैं समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव वाली से जुड़ी थी, मुलायम सिंह यादव वाली से नहीं। अगर किसी पार्टी में शामिल होना होगा तो विचारधारा देखकर ही कदम उठाऊंगी।’

 

पूजा पाल ने कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार (2012–2017) थी, तब उन्होंने पार्टी से माफियाओं को दूर रखा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने आतंकी अपराधी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सवाल उठाए।  उन्होंने साफ कहा कि उनकी निष्ठा हमेशा उस समाजवादी पार्टी के साथ रही, जो अपराधियों से दूरी बनाए रखे।

 

यह भी पढ़ेंः CM योगी की तारीफ की सजा! समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को किया बर्खास्त

ज्वाइन करेंगी BJP?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगी, तो पूजा पाल ने कहा – ‘अभी नहीं।’
हालांकि, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा – ‘योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुंडों और माफियाओं को उनकी सही जगह दिखाई गई है। यह एक प्रगतिशील समाज के लिए बेहद ज़रूरी है।'

छवि खराब करने की साजिश

पूजा पाल ने अपने लंबे सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा कि कुछ लोग उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी करके उनकी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि 2017 का चुनाव हारने के बाद पार्टी के कुछ नेताओं और माफिया अतीक अहमद ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा।

उन्होंने बताया कि अतीक अहमद की हत्या के बाद उनके अपने परिवार वालों ने भी उन्हें धोखा दिया और उनके खिलाफ बातें फैलाईं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।

पति की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि पूजा पाल के पति राजू पाल, बसपा विधायक थे, जिनकी शादी के नौ दिन बाद जनवरी 2005 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था। अतीक अहमद बाद में उम्रकैद की सजा काट रहा था, लेकिन 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में अपने भाई अशरफ के साथ मीडिया के सामने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

 

यह भी पढ़ें: वाजिब वजहें या तुनकमिजाजी, जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है?

सीएम की तारीफी की

पूजा पाल को बीते गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। यह कार्रवाई तब हुई जब विधानसभा में 'विजन 2047' विशेष चर्चा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा था – “मुख्यमंत्री ने मेरे पति के हत्यारे को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने मेरे छिपे हुए आंसू देखे, जो किसी ने नहीं देखे थे।'

 

Related Topic:#Pooja Pal

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap