logo

ट्रेंडिंग:

बिहार से होगा नीतीश का अंत, इस बार राजनीतिक श्राद्ध करेंगे: PK

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार का 'राजनीतिक श्राद्ध' करेंगे।

Prashant Kishore

प्रशांत किशोर। Photo Credit (@jansuraajonline)

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में 'बिहार बदलाव रैली' को संबोधित किया। इस दौरान एक  जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव राजनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंत साबित होगा।

 

किशोर ने सीएम नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक साथ हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और नरेन्द्र मोदी ने निराश किया है। हालांकि, प्रशांत किशोर ने रैली में अपेक्षाकृत कम लोगों के आने पर नाराजगी दिखाई। लोगों के रैली में कम आने की वजह से वह 10 मिनट रैली को संबोधित करके अपनी बात खत्म करदी।

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ नेमप्लेट के लिए 12 करोड़, हर काम का उद्घाटन कर रहे AAP नेता

 

सीएम के इशारे पर समर्थकों को पटना आने से रोका

 

उन्होंने प्रशासन पर बिहार के अन्य हिस्सों से आने वाले कम से कम दो लाख लोगों के पटना में एंट्री नहीं करने देने का आरोप लगाया। पूर्व चुनाव रणनीतिकार ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के इशारे पर उनके समर्थकों को पटना में नहीं आने दिया।

 

 

किशोर ने मांफी मांगी

 

किशोर कहा, 'मैं यहां माफी मांगने आया हूं, भाषण देने नहीं। मैंने घोषणा की थी कि रैली के लिए पांच लाख लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, लेकिन नीतीश कुमार के प्रशासन ने शहर में दो लाख जन सुराजी समर्थकों को यहां पहुंचने से रोक दिया है। मैं उनसे विनती करता रहा हूं, लेकिन उन्होंने मदद नहीं की।'

 

उन्होंने आरोप लगाया, 'मैंने बिहार के मुख्य सचिव, पटना के डीएम और एसपी को रैली के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। उनसे हर तरह की अनुमति भी ले ली थी लेकिन उन्होंने दूसरी बार भी मुझे धोखा दिया। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अगले 10 दिनों में अपनी यात्रा पर निकलूंगा और आपसे मिलने आपके दरवाजे पर आऊंगा। मुझे आपसे मिलने से कोई नहीं रोक सकता।'

 

यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में साथ लड़ेंगी BJP और AIADMK

 

नीतीश का 'राजनीतिक श्राद्ध' करेंगे- किशोर

 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का 'राजनीतिक श्राद्ध' करेंगे। किशोर ने कहा, 'आइए हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। जंगलराज लेकर आए लालू प्रसाद ने बिहार के लोगों को निराश किया। लोग अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नई तरह की नौकरशाही 'जंगल राज' से जूझ रहे हैं और नीतीश का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों को निराश किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap