'नेता विपक्ष लायक नहीं राहुल', नरेंदर, सरेंडर वाले बयान पर भड़की BJP
राजनीति
• NEW DELHI 04 Jun 2025, (अपडेटेड 04 Jun 2025, 8:17 AM IST)
भारतीय जनता पार्टी, राहुल गांधी पर 'नरेंदर सरेंडर' वाले बयान को लेकर बेहद नाराज है। पार्टी के नेता राहुल गांधी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता उनसे बेहद नाराज हैं। राहुल गांधी के बयान की वजह से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तक को बीजेपी नेता कोसने लगे हैं। राहुल गांधी ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि बीजेपी और संघ के लोगों पर जरा सा दबाव डालो, धक्का मारो तो ये लोग डर जाते हैं। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया। अब उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नाराजगी जाहिर की है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया गया राहुल गांधी का भाषण आपत्तिजनक है और वह बेहद फूहड़ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनमें नेता विपक्ष जैसा अहम पद संभालने की न तो क्षमता है, न ही परिपक्वता है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल की टिप्पणियां उनकी राजनीतिक समझ की कमी को दर्शा रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर देश की आजादी के बाद से कई बार समर्पण करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तक को गलत ठहरा दिया।
सुधांशु त्रिवेदी:-
1948 में नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर आधा कश्मीर गंवा दिया। 1971 में, 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के बावजूद पीओके वापस नहीं लिया गया। आजादी के समय एक-तिहाई देश जिन्ना और मुस्लिम लीग को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप ने फोन करके कहा- नरेंदर, सरेंडर...', राहुल गांधी ने कसा तंज
बीजेपी नेताओं के निशाने पर राहुल गांधी
बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल की टिप्पणियां देश और सेना के लिए अपमानजनक हैं। बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने राहुल गांधी को कायर कहा और कहा कि वह देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने उनके बयान को अशोभनीय बताया और उनकी पत्रकारिता पर भी सवाल खड़े कर दिए।
बीजेपी के निशाने पर कैसे आए राहुल गांधी?
यह विवाद राहुल गांधी के उस बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने बीजेपी-आरएसएस को डरपोक बताया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ताकतवर देशों का मुकाबला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा, 'ट्रम्प का फोन आया और पीएम मोदी ने तुरंत समर्पण कर दिया। 1971 में भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया।'
राहुल गांधी:-
BJP-RSS वालों को अब मैं अच्छी तरह से जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का मारो, डरकर भाग जाते हैं ये लोग। जैसे उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया और कहा- मोदीजी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर, और जी हुजूर करके नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया। आपको एक समय याद होगा, जब फोन कॉल नहीं आया था। 7वीं फ्लीट आई थी, 1971 की लड़ाई में हथियार आए थे, एयरक्राफ्ट कैरियर आए थे, तब इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि मुझे जो करना है, मैं करूंगी।
राहुल गांधी के इस बयान के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'उस समय सोवियत संघ ने भारत का साथ दिया था। जब पाकिस्तान की सेना भारत के कब्जे में थी, तब पीओके क्यों नहीं लिया गया और 54 भारतीय युद्धबंदियों को क्यों नहीं लौटाया गया?'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जुटे 16 दलों के नेता, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर क्या मांगा?
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक और ओछी टिप्पणी करके राहुल गांधी जी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया नेता प्रतिपक्ष जैसे गंभीर पद के लायक योग्यता और परिपक्वता उनके अंदर नहीं है।
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) June 3, 2025
भारत की सेना के अप्रतिम शौर्य के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर में किसी को सरेंडर तभी नज़र आ सकता है… pic.twitter.com/SCYabpGl00
'नेता प्रतिपक्ष बनने की योग्यता राहुल गांधी में नहीं है'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक और ओछी टिप्पणी करके राहुल गांधी जी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया नेता प्रतिपक्ष जैसे गंभीर पद के लायक योग्यता और परिपक्वता उनके अंदर नहीं है। भारत की सेना के अप्रतिम शौर्य के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर में किसी को सरेंडर तभी नज़र आ सकता है जिससे केवल एक साल पहले तीसरे प्रयास में लोक सभा में तीन अंक न छू पाने में विजय और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में पराजय दिखाई पड़ रही हो।'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'जहां तक सरेंडर की बात है तो मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं आप वही नेता हैं जिन्होंने दो साल मार्च 2023 में पविदेश में जाकर ये कहा था कि अमेरिका और योरोप आकर भारत के अंदर लोकतंत्र के लिए हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहे हैं । ये होता है सरेंडर।'
बीजेपी ने दावा किया, कब-कब कांग्रेस ने सरेंडर किया
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आप वही नेता हैं जिन्होंने जुलाई 2011 में ये कहा था कि आतंकवाद पर नियंत्रण पाना असंभव है ये होता है आतंकवाद के आगे सरेंडर । 1971 में 93,000 युद्धबंदी होने के बाद भी आप की सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर भी सरेंडर किया भारत के 54 युद्धबंदियों सरेंडर की है पाकिस्तान के पंजाब और सिंध बात कही हज़ार वर्ग किलोमीटर का जीता हुआ क्षेत्र सरेंडर किया।'
उन्होंने कहा, '1965 में आपकी सरकार में हाजी पीर का दर्रा जीतने के बाद सरेंडर किया। 1948 में आपकी ही सरकार में आधा कश्मीर सरेंडर दिया और 1947 में आप पार्टी में मुस्लिम लीग के आगे एक तिहाई देश सरेंडर किया। मोदी शेर की तरह हैं, हमारे नरेंद्र भारत मां के मृगेंद्र हैं। आप, आपकी पार्टी आप की सरकार और आपके खानदान के सरेंडर्स के शर्मनाक कारनामें आजाद हिन्दुस्तान के अनेक कैलेंडर्स में भरे पड़े हैं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap