लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा किया। यहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने कहा कि पुंछ में लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊंगा। वे लगभग एक घंटे तक पुंछ शहर में रुके और 7 से 10 मई के बीच गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों के पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की। राहुल गांधी के साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पार्टी महासचिव जीए मीर भी थे।
राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान। ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं, उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर जरूर उठाऊंगा।"
यह भी पढ़ें: केरल में मॉनसून, यूपी-दिल्ली समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट
पाक सेना ने नागरिकों पर किया सीधा हमला
पुंछ में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है। कई लोगों की जान गई है। पाकिस्तानी सेना ने सीधे नागरिक ठिकानों पर हमला किया है। मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। लोगों ने मुझसे अपने मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने को कहा है। मैं इसे उठाऊंगा।
एक महीने में दूसरा दौरा
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी दूसरी बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। पहली बार 25 अप्रैल को श्रीनगर में आतंकी हमले के घायलों से मुलाकात की थी। शनिवार सुबह राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पुंछ के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: दोस्त को बचाया, खुद शहीद हो गए; कौन थे लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से सटीक हमले किए थे। हमलों से बौखलाए पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में तोपखाने और मोर्टार की भारी गोलाबारी करके आम लोगों को अपना निशाना बनाया। पाकिस्तान के हमलों में कुल 28 लोगों की जान गई। इनमें से 13 लोगों की मौत पुंछ में हुई। 70 से अधिक लोग घायल हुए। गोलाबारी के बीच हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। हालांकि 10 की शाम से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू है।