कुछ दिन पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को लेकर 'पटक-पटककर मारेंगे' वाला बयान दिया था। अब उनके इस बयान पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने पलटवार किया है। उन्होंने प्रदेश के सीएम देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दी कि अगर हिंदी अनिवार्य की गई तो हम स्कूलों को बंद करेंगे। महाराष्ट्र में त्रि-भाषा फॉर्मूले के तहत हिंदी पढ़ाने पर विवाद गहराता जा रहा है। राज ठाकरे ने लोगों से हिंदी थोपने के किसी भी कोशिश का विरोध करने की अपील की।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि कान के नीचे दो, लेकिन वीडियो मत बनाओ। उनके इसी बयान पर भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया था। निशिकांत ने कहा था, 'आप लोग हमारे पैसों पर पल रहे हैं। आपके पास कौन सा उद्योग है? अगर आपमें इतनी हिम्मत है कि हिंदी बोलने वालों को पीट सकते हैं तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए।'
निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर आप इतने बड़े 'बॉस' हैं तो महाराष्ट्र से बाहर बिहार, यूपी और तमिलनाडु आ जाइए 'तुमको पटक पटक के मारेंगे'। बीएमसी चुनाव होने वाले हैं, इसलिए राज और उद्धव घटिया सियासत करने में जुटे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो माहिम जाएं और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू भाषी व्यक्ति की पिटाई करके दिखा दें।'
यह भी पढ़ें: निगेटिव कैंपेनिंग: बिहार से दिल्ली तक, हिट या फ्लॉप है यह फॉर्मूला?
हम डूबो-डूबो के मारेंगे: राज ठाकरे
राज ठाकरे ने मीरा भयंदर में एक रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने निशिकांत दुबे के बयान का पलटवार किया। राज ठाकरे ने कहा, "एक बीजेपी सांसद ने कहता है कि मराठी लोगों को हम यहां पर पटक पटक के मारेंगे'। मैं कहता हूं कि तुम मुंबई आ जाओ। मुंबई के समुंदर में हम डुबो-डुबोकर मारेंगे।"
यह भी पढ़ें: 'जो मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करेगा, उसे हम तोड़ेंगे', उद्धव की धमकी
स्कूल बंद करने की चेतावनी दी
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि प्रदेश में त्रि-भाषा फॉर्मूले को लागू किया जाएगा। एक समिति यह तय करेंगी कि हिंदी को कक्षा एक या इसके बाद से शुरू किया जाए या नहीं। इस पर राज ठाकरे ने कड़ी चेतावनी दी और कहा, 'अगर कक्षा 1 से 5 तक हिंदी थोपी गई तो हम स्कूलों को बंद करने से भी नहीं पीछे हटेंगे।' बता दें कि पिछले कुछ समय से राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी विरोधी लहर तेज करने की कोशिश में जुटी है। मुंबई में कई दुकानदारों को पीटने और यहां तक की बैंकों पर हमले के मामले सामने आ चुके हैं।