राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि राजनेताओं को 75 साल की उम्र में रिटायर होना चाहिए। उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा, 'जब आप 75 साल के हो जाएं तो इसका मतलब है कि अब आपको यहीं रुक जाना है और दूसरों के लिए रास्ता बनाना है।'
मोहन भागवत के इस बयान पर सियासत भी बढ़ गई है। विपक्ष का दावा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश है, जो सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे।
मोहन भागवत ने क्या कहा?
नागपुर में संघ के दिवंगत नेता मोरोपंत पिंगले की किताब की लॉन्चिंग के मौके पर मोहन भागवत ने 75 साल में रिटायर होने की बात कही।
भागवत ने कहा, 'मोरोपंत पिंगले ने एक बार कहा था कि अगर 75 का होने पर आपको शॉल से सम्मानित किया जाए तो इसका मतलब है कि अब आपको रुक जाना है। आप बूढ़े हो गए हैं। आप किनारे हो जाएं और दूसरों को आने दें।'
यह भी पढ़ें-- बिहार में कितना मजबूत भूमिहार फैक्टर? सीटों से दबदबे तक, सब जानिए
राउत बोले- क्या PM पर अप्लाई होगा रूल?
मोहन भागवत के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा, 'पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह पर 75 साल होने के बाद रिटायर होने का दबाव डाला। अब देखते हैं कि क्या यह नियम वे खुद पर लागू करते हैं या नहीं।'
वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'बिना प्रैक्टिस के उपदेश देना हमेशा खतरनाक होता है। मार्गदर्शक मंडल को 75 साल की आयु सीमा का हवाला देते हुए रिटायर कर दिया गया, लेकिन साफ है कि यह नियम मौजूदा व्यवस्था पर लागू नहीं होगा।'
यह भी पढ़ें-- CPI (M), ML और CPI एक-दूसरे से कितनी अलग? कहानी लेफ्ट के बिखराव की
क्या रिटायर हो जाएंगे पीएम मोदी?
मोहन भागवत के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट पर बहस छिड़ने लगी है। हाल ही में संजय राउत ने दावा किया था कि मार्च में पीएम मोदी संघ मुख्यालय गए थे, जहां उनके संभावित रिटायरमेंट को लेकर चर्चा हुई थी। हालांकि, इससे पहले मई 2023 में गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया था कि पीएम मोदी 2029 के चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
भागवत का बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ ही महीनों में सितंबर में वे और पीएम मोदी, दोनों 75 साल के हो जाएंगे। नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास खंडेलवाल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'संघ प्रमुख के लिए रिटायरमेंट के लिए कोई आयु सीमा नहीं है लेकिन पीएम मोदी के मामले में रिटायरमेंट की लिमिट बीजेपी ने ही तय की है।'
हालांकि, अब तक तो यही माना जा रहा है कि पीएम मोदी 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद भी पद पर बने रहेंगे। उन्हें इससे छूट मिलेगी। हालांकि, माना जा रहा है कि भागवत का यह बयान दिखाता है कि बीजेपी पर संघ की पकड़ और मजबूत हो रही है।