मुसलमानों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भाजपा ईद के लिए एक कार्यक्रम शुरू कर रही है, जिसके तहत आर्थिक रूप से वंचित 32 लाख परिवारों को गिफ्ट पैक दिए जाएंगे। पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा मस्जिदों के जरिए जरूरतमंद लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगा।
बीजेपी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के मुंबई से की, जहां पर 200 जरूरतमंद मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट दी गई।
आज दिल्ली में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शामिल हुए। यह कार्यक्रम बस्ती हजरत निजामुद्दीन स्थित गालिब अकादमी में हुआ।
यह भी पढ़ेंः बोलने की आजादी, बाल ठाकरे की शिवसेना और कुणाल कामरा, पढ़िए रोचक किस्से
500 का होगा सामान
सूत्रों ने बताया कि गिफ्ट पैक में खाने का सामान, कपड़े, सेंवई, खजूर, सूखे मेवे और चीनी शामिल हैं। इसमें महिलाओं के लिए सलवार-सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा का कपड़ा है। सूत्रों ने बताया कि एक किट की अनुमानित लागत लगभग 500-600 रुपये है।
सूत्रों ने बताया कि हर कार्यक्रम में ऐसे 100 गिफ्ट पैक बांटे जाएंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रत्येक पदाधिकारी मस्जिद समिति की मदद से मस्जिद से 100 जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान करेगा और उन्हें उपहार के रूप में 'सौगात-ए-मोदी' किट देगा।
मुसलमानों तक पहुंच बनाने की कोशिश
सूत्रों ने बताया कि इस अभियान को जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों की सहायता करने और समाज के विभिन्न वर्गों तक भाजपा की पहुंच बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
पहल की सराहना करते हुए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि इससे मुसलमानों की भाजपा के प्रति धारणा बदलने और तुष्टीकरण की राजनीति से दूर रहने में मदद मिलेगी।
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने कहा, 'रमजान के मुबारक महीने में और आने वाले अन्य त्योहारों जैसे ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरोज और भारतीय नव वर्ष पर अल्पसंख्यक मोर्चा जरूरतमंदों तक सौगात-ए-मोदी के जरिए अपनी पहुंच बनाएगा।' ईद मिलन का कार्यक्रम जिला स्तर पर भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कॉमेडी बनी ट्रेजडी! कुणाल कामरा के विवादों में फंसने की पूरी कहानी
विपक्ष हुआ हमलावर
स्कीम की घोषणा के साथ ही विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है। विपक्ष का कहना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसीलिए बीजेपी यह सब कर रही है क्योंकि वहां पर मुसलमानों की संख्या 16 से 17 प्रतिशत है।
हालांकि, एनडीए का हिस्सा चिराग पासवान ने बीजेपी के इस कदम का समर्थन किया है और उन्होंने इसे पीएम मोदी के नारे 'सबका साथ सबका विकास' का नतीजा बताया है।
एनडीए ने किया बचाव
पासवान ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते हैं। इस विचार से केंद्र सरकार और बिहार सरकार साथ में मिलकर काम कर रही है।'
वहीं बिहार के पूर्व सीएम और केंद्र में इस वक्त एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'पीएम मोदी धर्म और जाति के बजाय सभी भारतीयों के लिए काम करते हैं। मुस्लिम समुदाय में उनको लेकर जो गलतफहमी है वह भी दूर होनी चाहिए। वह सबके लिए हैं। जरूरतमंद को सौगात मिलेगी।'