logo

ट्रेंडिंग:

अगर शिंदे डिप्टी CM नहीं, तो शिवसेना MLA नहीं बनेंगे मंत्री: उदय सामंत

महाराष्ट्र में सरकार गठन से कुछ घंटे पहले शिवसेना के एक दिग्गज नेता ने ऐसा कुछ कहा है कि जिससे सरकार में एकनाथ शिंदे की भूमिका पर सस्पेंस और बढ़ गया है। एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं, यह तय नहीं हो पाया है।

Mahayuti Government

एकनाथ शिंदे (तस्वीर-PTI)

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके साथ अजित पवार भी शपथ लेंगे। एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण को लेकर सस्पेंस जारी है। शिवसेना नेता उदय शिवसेना नेता उदय सामंत ने दावा किया है कि अगर एकनाथ शिंदे महायुति सरकार में डिप्टी सीएम पद नहीं स्वीकारते हैं तो शिवसेना का कोई भी विधायक मंत्रिपद नहीं लेगा।

उदय सामंत ने गुरुवार को कहा है कि अगर महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे शपथ नहीं लेते हैं तो कोई भी शिवसेना का विधायक सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। एक तरफ जब नई सरकार के गठन में कुछ ही घंटे बचे हैं, उदय सामंत के दावे से खलबली मच गई है कि अब एकनाथ शिंदे क्या करने वाले हैं।

'अजित पवार तैयार, शिंदे पर सस्पेंस'
शिवसेना महायुति की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। शिवसेना के जीते हुए विधायकों की संख्या 57 है। शिवसेना से कम सीटें लाने वाले एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार शपथ ग्रहण के लिए तैयार हैं लेकिन एकनाथ शिंदे तैयार नहीं हैं। एनसीपी के पास 41 विधायक हैं। अजित पवार, पद संभालने के लिए तैयार हैं लेकिन एकनाथ शिंदे अब तक सहमत नहीं हो पा रहे हैं।

'कोई शिवसैनिक नहीं बनेगा मंत्री अगर...'
शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए शिवेसना विधायक उदय सामंत ने कहा कि कोई भी विधायक डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहता है। यह पद सिर्फ एकनाथ शिंदे के लिए ही सुरक्षित रहेगा। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। 

कौन-कौन लेगा शपथ?
मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे महायुति सरकार का हिस्सा हों और शपथ ग्रहण करें। मुझे उम्मीद है कि एकनाथ शिंदे की मांगें पूरी होंगी और वे मान जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap