शिवसेना (यूबीटी) सांसद सजंय राउत ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अभी तक आतंकी पकड़े नहीं गए हैं तो इस पर संजय राउत ने कहा, 'पहलगाम वाले 6 आतंकवादी इसलिए नहीं पकड़े जाते, क्योंकि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट आ जाएगा कि वे छह लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आप भूल जाइये सब।'
संजय राउत ने पीएम मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री हर राज्य में जाकर कर राजनीति कर रहे हैं। यह ऑपरेशन हमारे जवानों ने किया है। मगर इसका श्रेय लेने की होड़ है। पीएम मोदी इसमें सबसे आगे हैं।' संजय राउत ने कहा कि विपक्षी दल संसद का विशेष सत्र बुलाने पर सहमत हैं। सभी दल हस्ताक्षर वाला पत्र सौंप रहे हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्र बुलाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार में बनाया गया 'उच्च जाति विकास आयोग', BJP नेता बने चेयरमैन
ऑपरेशन सिंदूर पर उठा चुके सवाल
संजय राउत इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को फेल ऑपरेशन बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर एक फेल ऑपरेशन हैं, लेकिन राष्ट्रीय हित में हम विपक्षी उस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर करने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि पहलगाम में हमारी माताओं-बहनों का आतंकवादियों ने सिंदूर उजाड़ दिया। इसके जिम्मेदार देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं और उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।