logo

ट्रेंडिंग:

'जातिगत जनगणना होगी, आरक्षण की 50% की सीमा तोड़ेंगे', राहुल का ऐलान

कांग्रेस पार्टी के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से कहा है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो आरक्षण की 50 पर्सेंट सीमा तोड़ दी जाएगी।

rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, File Photo Credit: PTI

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन ऐलान किया है कि उनकी पार्टी तेलंगाना की तरह ही आरक्षण को लेकर बदलाव करेगी। राहुल गांधी ने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा है कि जैसे वहां पर OBC आरक्षण बढ़ाकर 42 पर्सेंट कर दिया है, वैसे ही पूरे देश में आरक्षण सीमा को 50 पर्सेंट से ज्यादा किया जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जातिगत जनगणना भी कराएगी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वक्फ बिल पर कहा कि यह धर्म की स्वतंत्रता पर हमला है और पूरी तरह से संविधान विरोधी भी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और जिस पार्टी के पास विचारधारा नहीं है वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और RSS के सामने नहीं खड़ी हो सकती। पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में बदलाव होने वाला है और लोगों का मूड दिख भी रहा है।

 

उन्होंने दावा किया कि आरएसएस से जुड़ी पत्रिका 'ऑर्गनाइजर' में ईसाइयों की भूमि को निशाना बनाने की बात की गई है और आगे सिख समुदाय के साथ भी ऐसा होगा। राहुल गांधी ने दावा किया देश BJP से तंग आ गया है और बिहार के विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'आने वाले समय में बदलाव होने वाला है, लोगों का मूड दिख रहा है।' उनके द्वारा संसद में भी जाति जनगणना की मांग उठाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण के रूप में क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। राहुल ने कहा, 'यह पता लगाना मकसद है कि कितनी किसकी भागीदारी है।'

 

यह भी पढ़ें- खड़गे ने दे डाली नसीहत, 'पार्टी का काम नहीं करते तो रिटायर हो जाएं'

50 पर्सेंट सीमा खत्म करने का ऐलान

 

तेलंगाना का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'तेलंगाना में अगर आप कॉर्पोरेट कंपनियों की लिस्ट निकालेंगे तो देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जबकि इसके उलट वहां के गिग वर्कर्स की लिस्ट में सबसे ज़्यादा दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग मिलेंगे। इसलिए जब तेलंगाना में जातिगत जनगणना के परिणाम आए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शानदार कदम उठाते हुए प्रदेश में OBC आरक्षण को 42% तक बढ़ा दिया। नरेंद्र मोदी 24 घंटे दलित, पिछड़े और वनवासी की बात करते हैं, लेकिन जब देश के 90% लोगों की भागीदारी की बात आती है तो वह चुप हो जाते हैं। जैसे तेलंगाना ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है, वैसे ही हम पूरे देश में जातिगत जनगणना कराएंगे और आरक्षण में 50% की सीमा की दीवार को तोड़ देंगे।' 

 


राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मैंने SC/ST सब-प्लान की बात उठाई थी। हम क्रांतिकारी क़ानून लेकर आए थे लेकिन BJP ने इस क़ानून को रद्द कर दिया। हिंदुस्तान की सारे संस्थाओं पर BJP एक-एक करके हमला कर रही है। जहां भी दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लोगों को जगह मिलती थी, BJP ने उन सब जगहों के दरवाजे बंद कर दिए हैं।' 

 

यह भी पढ़ें- अब ममता बनर्जी ने किया ऐलान, 'बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून'

राहुल ने पूछा- कहां गई 56 इंच की छाती?

 

RSS और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस ने जाति जनगणना से साफ इनकार कर दिया है। केंद्र में कांग्रेस और विपक्ष की सरकार आने पर जाति जनगणना कराई जाएगी।' राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों के लिए सेना में जाने के अवसर खत्म कर दिए गए हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लागू की गई नई टैरिफ नीति का जिक्र करते कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को मोदी जी अपना मित्र कहते हैं। उन्होंने नए टैरिफ लगाने की बात की लेकिन प्रधानमंत्री ने चूं तक नहीं की।' राहुल गांधी ने दावा किया कि देश में आर्थिक तूफान आने वाला है।

 

यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल: समर्थन पर घर में लगाई आग, विरोध पर नजरबंद कर दिया

 

उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ से ध्यान भटकाने के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद में देर रात तक ड्रामा किया गया। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ बैंकाक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूनुस ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की लेकिन प्रधानमंत्री उनके साथ बैठे हुए थे। उन्होंने पूछा, 'कहां गई 56 इंच की छाती?' केंद्र पर संविधान और देश की संस्थाओं पर आक्रमण करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा,'यह विचारधारा की लड़ाई है। जिस पार्टी के पास विचारधारा नहीं है, वो BJP और RSS के सामने नहीं खड़ी हो सकती। जिस पार्टी के पास विचारधारा है, वही BJP और RSS को हराएगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap