logo

ट्रेंडिंग:

'क्या जगदीप धनखड़ सुरक्षित हैं?' कपिल सिब्बल ने पूछे 3 सवाल

पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अक्सर सार्वजनिक मंचों पर नजर आते थे। अपने इस्तीफे के बाद वे कहीं नजर नहीं आए हैं। विपक्ष, उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठा रहा है।

Kapil Sibbal

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल। (Photo Credit: PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की गैर-मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, देश को यह जानने का हक है। उन्होंने कहा है कि वह अभी तक संपर्क से बाहर क्यों हैं। उन्होंने 3 सवाल भी पूछे हैं, जिसका जवाब वह गृहमंत्री अमित शाह से मांग रहे हैं। 

कपिल सिब्बल ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था लेकिन 2 साल पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

विपक्ष का एक धड़ा मानता है कि जगदीप धनखड़ पर केंद्र की तरफ से इस्तीफे का दबाव था, उनसे इस्तीफा लिया गया है, उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं है। बीजेपी समर्थकों का भी एक धड़ा मानता था कि उनके तेवर, केंद्र से अलग थे, इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा।

यह भी पढ़ें: 'जिन मुद्दों को किसी ने छुआ नहीं...', CJI की तारीफ में खूब बोले सिब्बल

कपिल सिब्बल के 3 सवाल क्या हैं?

  1. जगदीप धनखड़ कहां हैं?
  2. क्या वह सुरक्षित हैं?
  3. क्यों वह संपर्क से बाहर हैं?

कपिल सिब्बल ने क्या कहा है?

कपिल सिब्बल ने लिखा, 'उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, क्या हमें यह पता चल सकता है कि वह कहां हैं, क्या वह सुरक्षित हैं, अमित शाह को यह जानना चाहिए। वह हमारे पूर्व राष्ट्रपति थे, देश को उनके लिए चिंता होनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: क्या बिखर रहा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’? कपिल सिब्बल ने दे डाली अपनी राय

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अटकलें क्या थीं?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही 21 जुलाई 2025 को अचानक इस्तीफा दिया, सियासत शुरू हो गई। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया लेकिन विपक्ष ने इसे सियासत से जोड़ दिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह इस्तीफा अप्रत्याशित है और इसके पीछे गहरे कारण हो सकते हैं। 

विपक्ष ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ के रुख को जिम्मेदार माना। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गय कि सरकार ने उन्हें हटाने की रणनीति बनाई थी। पीएम मोदी ने उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहा। वह अपने इस्तीफे के बाद सार्वजनिक मंचों पर नजर नहीं आए हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap