logo

ट्रेंडिंग:

दो दिन की दिवाली पर कब करें माता लक्ष्मी की पूजा, ये है मुहूर्त

दिवाली का पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की दिवाली पूजा के आज और कल के शुभ मुहूर्त क्या रहेंगे।

Diwali 2024 date laxmi pooja shubh muhrat

Diwali Pooja Image Credit: Pexels

आज 31 अक्टूबर को देशभर में दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर भगवान लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा कर दीपक जलाए जाते हैं। इस साल दो दिन दिवाली मनाई जा रही है। ऐसे में कई जगह आज तो कहीं कल दीवाली मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर आती हैं और जिन घरों में साफ-सफाई, सजावट और पूजा-पाठ होता है वहां पर निवास करती हैं। 

 

दीवाली में देवी महालक्ष्मी का विशेष पूजन करने का विधान होता है। ऐसे में 31 अक्टूबर यानी आज जो दिवाली मना रहे हैं उनके लिए पूजा का मुहूर्त क्या होगा? यहां जानिए सबकुछ...

 

कब पूजा करना सही?

वैदिक पंचांग के अनुासर, इस साल कार्तिक माह ही अमावस्या 31 तारीख को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है और यह तिथि 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर खत्म हो जाएगी। पंचांग के मुताबिक, 31 अक्टूबर के दिन पूरी रात अमावस्या तिथि के साथ प्रदोष काल और निशीथ मुहूर्त भी है। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार, 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली दिवाली सही मानी जाएगी। 

 

31 अक्टूबर  को कब करें पूजा?

दिवाली पर देवी लक्ष्मी मां की पूजा प्रदोष काल और स्थिर लग्न में करना सही माना जाता है। ऐसे में 31 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करना सबसे सही मुहुर्त माना जाता है। 

 

1 नवंबर को कब करें पूजा?

1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक अमावस्या रहेगा। ऐसे में सूर्यास्त 5 बजकर 36 मिनट पर होगा। ऐसे में लक्ष्मी मां का पूजन का सही समय 5 बजकर 36 मिनट से लेकर अमावस्या तिथि के समापन 6 बजकर 16 मिनट तक का शुभ मुहूर्त होगा। मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए केवल 40 मिनट का ही सही समय है। 

Related Topic:#Diwali

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap