हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और प्रथम देवता के रूप में पूजा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश की उपासना प्रत्येक मास के चतुर्थी तिथि के दिन करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और दुःख दूर हो जाते हैं। बता दें कि चतुर्थी व्रतों में भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन से गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ होता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। ऐसी भी मान्यता है कि इस अवधि में श्री गणेश अपने भक्तों से मिलने के लिए धरती पर वास करते हैं। जिस वजह से यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
यह भी पढ़ें: 3, 5 या 7? गणपति बप्पा को घर में कितने दिन रखना चाहिए? जान लीजिए
कब है गणेश चतुर्थी 2025?
पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की तिथि की शुरुआत 26 अगस्त, मंगलवार 01:54 पी एम से होगी और इस तिथि का समापन 27 अगस्त को 03:44 पी एम पर होगी। ऐसें में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। यह दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश का जन्म हुआ था, इसलिए इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। साथ ही, इस दिन को कुछ स्थानों पर कलंकी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक मान्यता यह है कि इस दिन चन्द्रमा देखने से व्यक्ति पर मिथ्या दोष या कलंक लगता है।
यह भी पढ़ें: कितने तरीके से कर सकते हैं पूजा, उपचार से आरती तक, सब समझिए
अन्य शहरों में गणपति स्थापना और गणपति पूजा मुहूर्त
ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेशजी की पूजा के लिए ज्यादा विशेष माना जाता है। ऐसे में 27 अगस्त 2025 के दिन पंचांग में दिए गए मुहूर्त के अनुसार, इन शहरों में भगवान गणेश की पूजा करके मूर्ति की स्थापना की जा सकती है।
- 11:21 ए एम से 01:51 पी एम - पुणे
- 11:05 ए एम से 01:40 पी एम - नई दिल्ली
- 10:56 ए एम से 01:25 पी एम - चेन्नई
- 11:11 ए एम से 01:45 पी एम - जयपुर
- 11:02 ए एम से 01:33 पी एम - हैदराबाद
- 11:06 ए एम से 01:40 पी एम - गुरुग्राम
- 11:07 ए एम से 01:42 पी एम - चण्डीगढ़
- 10:22 ए एम से 12:54 पी एम - कोलकाता
- 11:24 ए एम से 01:55 पी एम - मुम्बई
- 11:07 ए एम से 01:36 पी एम - बेंगलूरु
- 11:25 ए एम से 01:57 पी एम - अहमदाबाद
- 11:05 ए एम से 01:39 पी एम - नोएडा