हिंदू धर्म में हनुमान जी उपासना का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि हनुमान जी आज भी धरती पर निवास करते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर देते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, हनुमान जी का जन्म त्रेतायुग में वानर राज केसरी और अंजनी के घर हुआ था। वर्तमान समय में भगवान हनुमान जी की जन्मस्थली को लेकर भारत में विभिन्न स्थानों पर दावे किए जाते हैं। प्रत्येक स्थान के पीछे पौराणिक और स्थानीय मान्यताएं हैं, जो अपने-अपने तर्कों के साथ हनुमान जी के जन्मस्थान का संकेत देती हैं। मुख्य रूप से 6 स्थानों को हनुमान जी की जन्मभूमि माना जाता है, आइए जानते हैं।
आंजन धाम, झारखंड
झारखंड के गुमला जिले में स्थित आंजन गांव को हनुमान जी की जन्मस्थली माना जाता है। मान्यता है कि माता अंजनी ने यहां एक गुफा में तपस्या की थी और यहीं हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस स्थान का नाम 'आंजन' माता अंजनी के नाम पर रखा गया है। यहां एक मंदिर में हनुमान जी की बाल रूप में माता अंजनी की गोद में मूर्ति स्थापित है।
यह भी पढ़ें: हनुमान नहीं होते तो रामचरित मानस नहीं लिख पाते तुलसीदास, समझिए कैसे
अंजना पर्वत, गुजरात
गुजरात के नवसारी जिले के डांग क्षेत्र में स्थित अंजना पर्वत को भी हनुमान जी की जन्मस्थली माना जाता है। यह क्षेत्र प्राचीन दंडकारण्य का हिस्सा माना जाता है, जहां भगवान राम ने अपने वनवास का समय बिताया था। ऐसी मान्यता है अंजना पर्वत पर स्थित एक गुफा में माता अंजनी ने हनुमान जी को जन्म दिया था।
कैथल, हरियाणा
हरियाणा के कैथल शहर का प्राचीन नाम 'कपिस्थल' था, जिसका अर्थ है 'वानरों का स्थान'। यहां की मान्यता है कि हनुमान जी के पिता केसरी का राज्य यही था और हनुमान जी का जन्म भी यहीं हुआ था।
अंजनाद्रि पर्वत, कर्नाटक
कर्नाटक के हम्पी क्षेत्र, जिसे प्राचीन किष्किंधा नगरी माना जाता है, में स्थित अंजनाद्रि पर्वत को भी हनुमान जी की जन्मस्थली के रूप में मान्यता प्राप्त है। वाल्मीकि रामायण और अन्य ग्रंथों में किष्किंधा का उल्लेख हनुमान जी के निवास स्थान के रूप में मिलता है।
यह भी पढ़ें: जब रावण की भरी सभा में हनुमान जी ने दिया था सुशासन का ज्ञान
अंजनाद्रि पर्वत, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित तिरुमाला की सात पहाड़ियों में से एक अंजनाद्रि पर्वत को भी हनुमान जी की जन्मस्थली माना जाता है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने वैदिक विद्वानों, पुरातत्वविदों और वैज्ञानिकों की एक समिति गठित की, जिसने पौराणिक, साहित्यिक और वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर इस स्थान को हनुमान जी की जन्मभूमि घोषित किया।
अंजनेरी पर्वत, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यंबकेश्वर के निकट स्थित अंजनेरी पर्वत को भी हनुमान जी की जन्मस्थली माना जाता है। यहां माता अंजनी का मंदिर स्थित है और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म इसी पर्वत पर हुआ था।
Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं।