बिहार में AAP की राह चली RJD? प्रचार में दिल्ली वाला दिखने लगा असर
विशेष
• PATNA 22 Feb 2025, (अपडेटेड 22 Feb 2025, 9:58 PM IST)
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में क्रिएटिव पोस्टर, रील्स, शॉर्ट वीडियो और एआई का भरपूर इस्तेमाल किया था। आरजेडी भी बिहार में क्रिएटिव पोस्टर और शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल रही है।

तेजस्वी यादव। Photo Credit- (@yadavtejashwi/ X)
इस साल के आखिर में बहुप्रतिक्षित बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए सत्तारूढ एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) और बीजेपी से लेकर इंडिया ब्लॉक में शामिल मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने प्रचार शुरू कर दिया है। जहां एनडीए की पार्टियां अपनी सरकार के कामों को जनता को बता रही हैं, तो वहीं इंडिया ब्लॉक की पार्टियां नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर घेर रही हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्य में 'कार्यकर्ता संवाद यात्रा' पर हैं। वह नवादा, नालंदा, सीतामढ़ी, सिवान, छपरा और दरभंगा सहित अन्य जिलों में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन करके चुनावी मुद्दों को सेट कर रहे हैं। साथ ही वह जिलों में छोटी और बड़ी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
किसान और युवाओं पर फोकस
इस बार आरजेडी खासतौर से किसान और युवाओं को टारगेट कर रही है। इस सिलसिले में तेजस्वी पटना लौटते हुए हाइवे के किनारे एक किसान से जाकर मिले थे। उन्होंने किसान से गोभी खरीदी थी और उसे पैसे भी दिए थे। ऐसे ही उन्होंने एक युवती को पटना से 'लैपटॉप' भिजवाया था। शनिवार को तेजस्वी फूलों की खेती करने वाले किसान से मिलने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। उन्होंने फूल किसान से फूल भी खरीदे और बदले में उसे पैसे दिए।
"लालू यादव ने गंजी वाला को ऊपर किया!"
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 31, 2025
खेत खलिहान से #तेजस्वी जी के फेसबुक लाइव करने के दौरान @yadavtejashwi जी से बात करते हुए किसान जय सिंह कुशवाहा जी ने लालू जी के दिनों को याद करते हुए सबको बताया कि किस तरह आदरणीय @laluprasadrjd जी ने समाज के उपेक्षित वर्गों का सशक्तिकरण… pic.twitter.com/KGXri15aOi
राजद ने इन तीनों घटनाओं की वीडियो बनाकर पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। लोगों ने तेजस्वी यादव के इस कदम का स्वागत भी किया, लेकिन इस बीच चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल पोस्टर और वीडियो के माध्यम से एनडीए और सीएम नीतीश कुमार पर हमले कर रही है।
आम आदमी पार्टी के नक्शे कदम पर?
प्रचार में आरजेडी वो सभी तरीके अपना रही है, जो आम आदमी पार्टी ने अपने लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया था। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में आरजेडी सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाने के लिए पोस्टर और वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच पार्टी चुनावी कैंपेन चला सकती है।
राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रयाद के बाद तेजस्वी यादव दूसरे नंबर के सर्वमान्य नेता हैं। आरजेडी तेजस्वी के नाम पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो वही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी प्रचार करते हुए बार-बार कह रही है कि 'बिहार को अब युवा नेतृत्व चाहिए। तेजस्वी हैं सही।'
क्रिएटिव पोस्टर और शॉर्ट वीडियो से प्रचार
दरअसल, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में क्रिएटिव पोस्टर, रील्स, शॉर्ट वीडियो और एआई का भरपूर इस्तेमाल किया था। आरजेडी भी बिहार में क्रिएटिव पोस्टर और शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल रही है। पार्टी ने 26 जनवरी 2025 को सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए एक पोस्टर अपलोड किया है। इस पोस्टर में लिखा, 'जनतंत्र को 'गन' तंत्र बनाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना है।' एक और पोस्टर में पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुई लाठीचार्ज का ज़िक्र किया है।
गणतंत्र की जननी पर #गणतंत्र बचाना है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 26, 2025
जनतंत्र को "गन"तंत्र बनाने वालों को
बाहर का रास्ता दिखाना है!!#RepublicDay #RepublicDay2025 #TejashwiYadav pic.twitter.com/uYMge62EAG
अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी
इस पोस्टर के जरिए राजद ने मोकामा में हुई अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार पर हमला किया है। एक दूसरे पोस्टर में आरजेडी ने सीएम नीतीश का क्रिएटिव फोटो बनाते हुए अपराध के के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। इसमें कहा गया है, 'बिहार में पंजीकृत अपराधी अब एनडीए के पदाधिकारी और नेतागण है जिन्हें सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री कार्यालय का आशीर्वाद प्राप्त है।'
गरीबी-बेरोजगारी-अपराध-भ्रष्टाचार
पार्टी ने एक फोटो पोस्टर में कहा, 'बिहार के लाखों युवा पलायन कर मजबूरी में दूसरे राज्यों में रह रहे है। बिहार में गरीबी-बेरोजगारी-अपराध-भ्रष्टाचार चरम पर है। भ्रष्ट और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की मानसिक अस्वस्थता और नीरसता बिहार के विकास को पूरी तरह बाधित किए हुए है। बदलाव बिना अब बिहार में विकास सम्भव नहीं।'
नीतीश-भाजपा राज में प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां चलती है। प्रति माह सैंकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या होती है। BJP के बेसूरे नेताओं को इस महाजंगलराज का नाम लेने से दस्त लग जाते है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 20, 2025
बीजेपी-जेडीयू के नेता अपराधियों से हर हत्या/रंगदारी/लूट और चोरी की घटना पर 40% कमीशन ले रहे है। #Crime… pic.twitter.com/QJ7OUlhXuC
'नीतीश-भाजपा राज में प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां चलती है। प्रति माह सैंकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या होती है। BJP के बेसूरे नेताओं को इस महाजंगलराज का नाम लेने से दस्त लग जाते है। बीजेपी-जेडीयू के नेता अपराधियों से हर हत्या/रंगदारी/लूट और चोरी की घटना पर 40% कमीशन ले रहे है।'
आरजेडी पोस्टर के जरिए ही अपनी 'माई बहिन मान योजना' का भी प्रचार कर रही है। इस योजना में आरजेजी ने सरकार में आने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया है। उधर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री को एक साथ घेरते हुए पार्टी ने लिखा, 'नहीं दिया विशेष राज्य का दर्जा। भाजपा की नीतियों की शिकार, केंद्रीय बजट में फिर ठगा गया बिहार।'
नारों में नीतीश सरकार पर आरजेडी का हमला
- तेजस्वी सरकार पलायन को रोकेगी आगे बढेगी।
- सस्ते दर पर बिजली आपका अधिकार है! बिजली बिल के टेंशन से मुक्ति आपका अधिकार है। हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त पाना भी आपका अधिकार है।
- बिहार में अपराध का चरम, सरकार करो शरम।
- नौकरी और रोजगार के लिए युवा परेशान हैं? तेजस्वी के पास समाधान है।
- बिहार में अपराध बेलगाम है? तेजस्वी के पास समाधान है।
धृतराष्ट्र नीतीश!
एक और पोस्टर में आरजेडी ने लिखा, 'हर पल हत्या! हर क्षण बलात्कार, पर धृतराष्ट्र होने का ढोंग। करते रहेंगे धूर्त नीतीश कुमार।' आगे एक और फोटो शेयर करके लिखा है, 'बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है।'
कुल मिलाकर राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार, जेडीयू और बीजेपी को अपराध, नौकरी, छात्रों के मुद्दों, विकार, पलायन के मुद्दों पर तो घेर ही रही है। साथ ही माई बहिन मान योजना, बिहार के हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त, लाखों की संख्या में नौकरी देने का वादा करके अपना प्रचार भी कर रही है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap