logo

ट्रेंडिंग:

62 साल की उम्र में डेब्यू, इस क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिटायरमेंट की उम्र को पार कर इस खिलाड़ी ने इंटनरेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर दुनिया को चौंका दिया है।

62 Year old Cricketer Debut

प्रतिकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Meta AI)

क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिटायरमेंट की उम्र को भी पार कर एक खिलाड़ी ने इंटनरेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। फॉकलैंड आइलैंड के एंड्रयू ब्राउनली ने 62 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला है। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

 

इस टीम के सामने किया डेब्यू

 

एंड्रयू ब्राउनली ने 10 मार्च 2025 को कोस्टारिका के खिलाफ गुआसीमा में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू किया। वह मेंस क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने उस्मान गोकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तुर्की के लिए खेलते हुए उस्मान गोकर ने 2019 में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

 

इंग्लैंड के जेम्स साउथर, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदजी जैसे क्रिकेटर भी इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल हैं। टीम इंडिया के लिए रुस्तमजी जमशेदजी ने 41 साल 27 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

 

यह भी पढ़ें: IPL फैंस के लिए फ्री बस, मेट्रो को लेकर भी बड़ा ऐलान

 

56-56 साल के दो और खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

 

फॉकलैंड आइलैंड की ओर से ब्राउनली के अलावा दो और ऐसे खिलाड़ियों ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, जिनकी उम्र 56 साल की थी। ये खिलाड़ी हैं एलन डावसन और स्पर्स हेनरी। वहीं बास्टी एरेन्ड्स ने 50 साल की उम्र में डेब्यू किया। जबकि नील कैसन की उम्र भी 50 साल के करीब थी।

 

यह भी पढ़ें: IPL खेलने आए स्टार खिलाड़ी को PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, क्या है माजरा?

 

क्या है ब्राउनली का रिकॉर्ड?

 

दुनिया के सबसे उम्रदराज डेब्यूटंट एंड्रयू ब्राउनली ने अब तक सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 6 रन बनाए हैं। ब्राउनली ने इस दौरान एक ओवर गेंदबाजी भी की है लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी। अपने इंटरनेशन डेब्यू मैच में ब्राउनली दसवें नंबर पर उतरे और 7 गेंद में 1 रन ही बना सके। उनकी टीम को 66 रन से करारी हार मिली। कोस्टारिका के खिलाफ 95 रन के टारगेट का पीछा करते हुए फॉलकॉन आइलैंड की टीम महज 28 रन पर ही सिमट गई।

Related Topic:#Cricket News#Cricket

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap