बेंगलुरु भगदड़ मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस थाने में क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने दर्ज कराई है। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा। भगदड़ मामले के साथ ही इसकी भी जांच की जाएगी। बता दें कि 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान गई थी। वहीं लगभग 50 लोग घायल हुए थे। कर्नाटक सरकार के आदेश पर मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। पुलिस अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एक पीड़ित ने भी दर्ज कराई एफआईआर
भगदड़ में घायल होने वाले सी वेणु ने भी कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की प्रशासनिक समिति और डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदार ठहराया है। वेणु ने बताया, 'दोपहर में लगभग साढ़े तीन बजे हम गेट नंबर 6 के पास कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। तभी बैरिकेड गिर गया और मुझे चोट लग गई। अब मैं ठीक हूं, लेकिन चल नहीं सकता। हम तीन लोग गए थे और वहां बहुत भीड़ थी।'
भाजपा ने सीएम व डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की प्रशासनिक समिति के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक सरकार ने अनुमति दी थी। खुद से ध्यान हटाने के लिए कर्नाटक के सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कर्नाटक में जो कुछ हुआ है, वह कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम के कुप्रबंधन और आपराधिक लापरवाही से हुआ है। कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।'
उधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा, 'यह सरकार की घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये से हुआ है। उन्होंने एक ही समय में दो समारोह क्यों आयोजित किए? क्या यह सरकार शासन करने के योग्य है।'