logo

ट्रेंडिंग:

'फैंस गुमराह हो गए हैं,' बुमराह की ट्रोलिंग पर भड़का पूर्व भारतीय ओपनर

सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काफी ट्रोल किया जा रहा है, जिससे पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा भड़क गए हैं। उन्होंने बुमराह को मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट गेंदबाज बताते हुए उनका सम्मान करने के लिए कहा है।

Jasprit Bumrah Swag

जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: BCCI/X)

जसप्रीत बुमराह इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी 5 मैच नहीं खेलने पर बुमराह को भला-बुरा कहा जा रहा है। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड में 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिए। बुमराह हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में मैदान पर उतरे थे। वहीं एजबेस्टन और ओवल टेस्ट में वह प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं बन पाए।

 

बुमराह को ओवल में पांचवें टेस्ट से पहले स्क्वॉड से भी रिलीज कर दिया गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराया। जिन मैचों में बुमराह नहीं खेले, उनमें टीम इंडिया को जीत मिली, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बुमराह को फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज की लगातार हो रही ट्रोलिंग से पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा भड़क गए हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को वनडे सीरीज जिताएंगे बाबर? वेस्टइंडीज के पास आखिरी मौका

बुमराह की ट्रोलिंग पर जताई हैरानी

भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने फैंस को याद दिलाया कि एक समय बुमराह को कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही थी। कहा जा रहा था कि भारत के पास जसप्रीत बुमराह से बेहतर टेस्ट कप्तान नहीं हो सकता। चर्चा चल रही थी कि गेंदबाज कप्तान क्यों नहीं बन सकता? रोहित शर्मा जब कप्तान थे, तब बुमराह उनके डिप्टी थे। बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पर्थ टेस्ट में जीत भी दिलाई थी। मगर अफसोस है कि उनकी ट्रोलिंग चल रही है। बूम-बूम बुमराह करने वाले फैंस गुमराह हो गए हैं। मुझे बहुत अफसोस है।

 

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के दिग्गज के हीरो से विलेन बनने की कहानी

विपक्षी भी मानते हैं बुमराह को बेस्ट

आकाश चोपड़ा हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करने के लिए इंग्लैंड में थे। इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वकार यूनुस से मुलाकात हुई। आकाश चोपड़ा ने बताया कि हम कार में थे और मैंने उनसे पूछा कि पूरा क्रिकेट जगत वसीम अकरम की गेंदबाजी में वैरिएशन और वैरिएशन पर उनके कंट्रोल के लिए उनका सम्मान करता है। वह बेमिसाल थे। क्या बुमराह दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे हैं?

 

उनके सवाल का सवाल देते हुए वकार यूनिस ने कहा, 'नहीं, वह हम सब से बेहतर हैं। उनकी उम्र में हमारी सोच का स्तर इतना अच्छा नहीं था। उनका स्कील बेहतर है, उनकी सोच बेहतर है। वह दुनिया के अब तक के बेस्ट प्लेयर हैं' आकाश चोपड़ा ने कहा कि जब हमारे पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी बुमराह को बेस्ट बता रहे हैं तो हमें उनका सम्मान करना चाहिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap