logo

ट्रेंडिंग:

अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू तय, पिता बोले - 'गंभीर ने किया है वादा'

सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं लेकिन उनका डेब्यू नहीं हो पाया है।

Abhimanyu Easwaran

अभिमन्यु ईश्वरन। (Photo Credit: Abhimanyu Easwaran/Instagram)

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभिमन्यु ईश्वरन को एक भी मैच में नहीं आजमाया। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु को नंबर 3 पर मौका नहीं दिए जाने से उनके पिता रंगनाथन ईश्वरन ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन और करुण नायर को भेजा गया लेकिन इन दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

 

पांचवें टेस्ट में करुण नायर को प्लेइंग-XI में शामिल किए जाने के बाद रंगनाथन ईश्वरन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़के थे। अब ताजा बयान में उन्होंने खुलासा किया है कि गंभीर ने उनके बेटे को जल्द ही प्लेइंग-XI में मौका देने का आश्वासन दिया है। रंगनाथन ईश्वरन ने यह भी बताया कि पूरी कोचिंग स्टाफ ने अभिमन्यु को भरोसा दिलाया कि उन्हें उनका हक जरूर मिलेगाअभिमन्यु को दिसंबर 2022 में भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली थी लेकिन अभी तक उनका डेब्यू नहीं हो पाया है।

 

यह भी पढ़ें: सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जडेजा की कुर्बानी देगा CSK?

अभिमन्यु को मिलेगा लंबा मौका

रंगनाथन ईश्वरन ने विक्की लालवानी के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें मौका मिलेगा और तुम लंबे समय तक खेलोगे, मैं वह नहीं हूं जो तुम्हें एक या दो मैच के बाद कर दूं, मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा, मेरे बेटे ने मुझे यही बात बताई'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है उसने पिछले 23 साल से कड़ी मेहनत की है' भारत की अगले टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से हैउम्मीद है कि इस सीरीज में अभिमन्यु को डेब्यू का मौका मिलेगा

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली रेप केस में गिरफ्तार, PCB ने किया सस्पेंड

'सुदर्शन की जगह आजमाना चाहिए था'

रंगनाथन ईश्वरन ने आगे कहा कि साई सुदर्शन की जगह अभिमन्यु को मौका दिया जा सकता था। उन्होंने कहा, 'साई सुदर्शन से कोई नाराजगी नहीं, वह भी मेरे जानने वाले हैं लेकिन सवाल है कि टीम में किस जगह पर फिट बैठते हैं? साई के स्कोर देखें - 0, 31, 0, 61 - ऐसे में अभिमन्यु को आजमाना चाहिए थावह ईडन गार्डंस जैसे हरे विकेट पर लगभग 30 प्रतिशत मैच खेल चुका है और ऐसे विकेटों पर उसे खेलने का अनुभव हैरिकॉर्ड भी दिखाता है कि वह लंबी पारियां खेलने वाला खिलाड़ी है।'

 

अभिमन्यु के पिता ने यह भी कहा कि सेलेक्टर्स ने उनके बेटे के साथ न्याय नहीं किया। रंगनाथन ईश्वरन ने कहा, 'करुण नायर कभी भी वन डाउन (नंबर तीन) पर नहीं खेले। वह हमेशा विदर्भ के लिए दूसरे या तीसरे नंबर पर ही खेले हैं। फिर वह वन डाउन कैसे आ सकते हैं? कई खिलाड़ी जो चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते हैं, उन्हें ऊपर भेज दिया जाता है लेकिन मेरा बेटा टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज है उसे नंबर 3 या 4 पर नहीं आजमाया जाता। वह सिर्फ ओपनर ही बनकर रह गया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap