logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली एयरपोर्ट पर IndiGo स्टाफ की बदसलूकी, क्रिकेटर की छूटी फ्लाइट

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने बदसलूकी की, जिससे उनकी फ्लाइट छूट गई।

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। अभिषेक को इंडिगो एयरलाइंस की महिला स्टाफ ने बेमतलब इस काउंटर से उस काउंटर दौड़ाया जिससे उनकी फ्लाइट छूट गई। अभिषेक ने इसे सबसे बुरा अनुभव बताया। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए बर्ताव को सोशल मीडिया के जरिए बताया। अभिषेक ने 13 जनवरी को अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में लिखा कि इंडिगो एयरलाइंस के खराब मैनेजमेंट के कराण मेरी छुट्टी बर्बाद हो गई।

 

मिस हुई फ्लाइट

 

अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा,  'दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा अनुभव सबसे खराब रहा। स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर पहुंचा था लेकिन उन्होंने मुझे बेमतलब दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है।'

 

उन्होंने आगे बताया, 'मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गई। और भी बुरा तो ये हुआ कि उन्होंने कोई मदद नहीं की। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ मैनेजमेंट भी, जो मैंने देखा है।'

 

यह भी पढ़ें: ICC के नियम से चलेगा IPL! 2025 सीजन से पहले BCCI का खास प्लान


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे अभिषेक

 

अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। वह संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। अभिषेक हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 467 रन ठोके, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap