आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला आज अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें कराची नेशनल स्टेडियम में एक-दूसरे के सामने होंगी। साउथ अफ्रीका ने 1998 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब जीता था। साथ ही उसने 2000, 2002, 2006, और 2013 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहा है। अफगानी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट कटाया था।
फॉर्म अफगानिस्तान के साथ
अफगानिस्तान की टीम ने भारत की मेजबानी में हुए 2023 वर्ल्ड कप के बाद 4 वनडे सीरीज खेले हैं, जिसमें से उसने 3 जीते हैं। वहीं पिछले 5 मैचों की बात करें तो उन्होंने 4 अपने नाम किए हैं। अफगानिस्तान ने सितंबर 2024 में ही साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। हालांकि उनके सामने फुल स्ट्रेंथ प्रोटियाज टीम की चुनौती नहीं थी। अफगानी टीम को मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर की कमी खलेगी, जो चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गजनफर की जगह नूर अहमद को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान पर लगा जुर्माना, ICC ने काटे पैसे
सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की वापसी अफगानिस्तान को मजबूत मिलेगी। इब्राहिम जादरान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल मार्च में खेला था। एंकल इंजरी के कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। हाल ही में उन्होंने आईएलटी20 से मैदान पर वापसी की थी।
साउथ अफ्रीका हार से बेहाल, लेकिन...
साउथ अफ्रीकी टीम हालिया समय में वनडे लगातार मिल रही हार से बेहाल है। वह एक के बाद एक 6 वनडे मुकाबले हारकर चैंपिंयस ट्रॉफी में आई है। साउथ अफ्रीका ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 4 बाइलेटरल वनडे सीरीज खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। प्रोटियाज टीम के फैंस के लिए राहत की बात है कि इस मुकाबले में उनके सभी बड़े खिलाड़ी उतर रहे हैं। रायन रिकलटन और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाजों को बाहर बैठना पड़ सकता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम कितनी विध्वंसक हो चुकी है।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने हालिया सालों में स्पिन के खिलाफ अपने खेल में सुधार किया है लेकिन अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी उनकी कड़ी परीक्षा लेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे में अब तक 5 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3-2 की बढ़त बनाई हुई है। यानी अफ्रीकी टीम ने 3 मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्तान ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
अफगानिस्तान - इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, नवीद जादरान, फजलहक फारूकी
साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का विजयी आगाज, शमी के 5 विकेट के बाद गिल का शतक