logo

ट्रेंडिंग:

अब भी सेमीफाइनल में हो सकती है अफगानिस्तान की एंट्री, ये है समीकरण

अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत थी लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब अफगानी टीम को इंग्लैंड से चमत्कार की उम्मीद होगी।

Afghanistan Cricket Team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम। (Photo Credit: ACB/X)

अफगानिस्तान की टीम पर शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर की बारिश आफत बनकर टूटी। गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका चैंपियंस ट्रॉफी मैच बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी लेकिन बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं अफगानिस्तान को अब चमत्कार ही अगले राउंड में पहुंचा सकता है।  

 

इंग्लैंड के हाथ में अफगानिस्तान की किस्मत

 

अफगानिस्तान 3 अंक के साथ ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका के पास भी 3 ही अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट (2.140) के आधार पर वह अफगानिस्तान से ऊपर है। साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच शनिवार (1 मार्च) को इंग्लैंड से है। साउथ अफ्रीका अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: वो शख्स जिसने बदल दी अफगानिस्तान टीम की सूरत

 

दूसरी ओर अफगानिस्तान की किस्मत इंग्लैंड के हाथ में है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड बड़ी जीत दर्ज करता है तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं।

 

ऐसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा अफगानिस्तान

 

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की भिड़ंत कराची नेशनल स्टेडियम में होगी। अगर इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरती है और साउथ अफ्रीका को 207 रन के अंतर से हराती है तो अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका के पहले बैटिंग करने की स्थिति में अफगानिस्तान के लिए चीजें नामुमकिन हो जाएगी। अगर साउथ अफ्रीकी टीम 100 रन पर ऑल-आउट हो जाती है तो इंग्लैंड को इस टारगेट को 10 ओवर के अंदर हासिल करना होगा, तभी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap