अभिषेक शर्मा से पंगा भारी पड़ा, एक मैच के लिए सस्पेंड हुए दिग्वेश राठी
स्पोर्ट्स
• LUCKNOW 20 May 2025, (अपडेटेड 20 May 2025, 2:25 PM IST)
LSG के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। अब वह 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

दिग्वेश राठी, Photo Credit: PTI
लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सोमवार को खेले गए मैच में ही भिड़ गए थे। अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने कुछ ऐसी हरकत की थी जो अब उन पर ही भारी पड़ गई है। IPL के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से दिग्वेश राठी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं, उनकी मैच फीस में से भी 50 पर्सेंट की कटौती की जाएगी। सस्पेंशन का मतलब यह हुआ कि 22 मई को अहमदाबाद में होने वाले मैच में वह लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से नहीं खेल सकेंगे।
मैच के दौरान ही अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी आमने-सामने आ गया था। यह सब तब हुआ था जब अभिषेक शर्मा को दिग्वेश राठी ने आउट कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ है। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को हार मिली और इसी के साथ उसके क्वालिफाई करने की संभावनाएं भी खत्म हो गईं। SRH पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। तीन टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं और चौथी जगह के लिए अब सिर्फ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
यह भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG को घर में धोया! 6 विटेक से जीता मैच
Digvesh Singh, Bowler, Lucknow Super Giants (LSG) has been fined 50 per cent of his match fees and a one-game suspension for breaching the IPL Code of Conduct during his team’s match against Sunrisers Hyderabad (SRH) at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket…
— ANI (@ANI) May 20, 2025
दिग्वेश के खिलाफ क्यों हुआ ऐक्शन?
रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्वेश राठी ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है जिसके चलते उनकी मैच फीस का 50 पर्सेंट हिस्सा काटा जाएगा। यह मैच SRH और LSG के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया था।
यह भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस नहीं बनेगी IPL चैंपियन! टीम के 2 खिलाड़ी बनेंगे विलेन?
दरअसल, IPL के मैचों में नियमों का उल्लंघन करने की वजह से दिग्वेश राठी के कुल 5 डीमेरिट प्वाइंट इसी सीजन में हो गए थे। ऐसे में 1 मैच के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब वह अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह मैच 22 मई को होना है।
अभिषेक शर्मा का क्या हुआ?
SRH के अभिषेक शर्मा की 25 पर्सेंट मैच फीस काटी जाएगी। वह पहली बार लेवल 1 उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। उन्हें पहली बार एक डीमेरिट प्वाइंट मिला है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लेवल 1 के उल्लंघन के मामलों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी है।
मैच में हुआ क्या था?
इस मैच से पहले LSG के पास मौका था कि अगर वह अपने तीनों मैच जीत ले तो वह क्वालिफायर में जा सकता है। टॉस हुआ तो टॉस जीतने के बाद SRH ने पहले बल्लेबाजी का मौका LSG को दिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मिशेल मार्श और एडन मारक्रम की ताबड़तोड़ ओपनिंग की बदौलत 20 ओवर में कुल 205 रन बनाए। निकोलस पूरन ने रन आउट होने से पहले 26 गेंदों पर कुल 45 रन बना दिए थे।
Digvesh Rathi is an absolute blot on the game. His gestures aren’t sportsmanlike at all, he is downright crass with absolutely no etiquettes. Hope he’s dropped from his current team and fined more than he earned pic.twitter.com/xSS0mjW1Bh
— Bella (@runjhunmehrotra) May 19, 2025
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया था। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ओपनिंग करने उतरे अथर्व तायड़े दूसरे ही ओवर में 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपना ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया। अभिषेक शर्मा धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे और खूब छक्के-चौके उड़ा रहे थे। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने दिग्वेज राठी की गेंद पर शॉट खेला और शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?
अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने अपने हाथ से अभिषेक शर्मा को बाहर निकल जाने का इशारा किया और फिर अपना चेक काटने वाला सिग्नेचर पोज मारा। इसी के बाद अभिषेक शर्मा भड़क गए। अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर ही बहस होने लगी। अंपायरों ने बीच-बचाव किया और जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। इसी बहस के बीच अभिषेक शर्मा ने भी कुछ इशारे किए थे।
मैच के बाद क्या हुआ?
मैच के बाद के भी कुछ विजुअल सामने आए। इन वीडियो में देखा गया कि दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच सुलह करवा दी गई और दोनों साथ आकर बातचीत भी कर रहे थे। हालांकि, अब दिग्वेश राठी पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है।
बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के अब सिर्फ 2 ही मैच बचे हैं। अभी तक के कुल 12 मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। चौथी टीम दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस में से कोई एक होगी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap