चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इस सीजन कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा लेकिन सीजन का अंत एक शानदार जीत के साथ हुआ है। इस सीजन के अपने अंतिम मैच में CSK ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। CSK ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन GT 147 रन पर ही सिमट गई। इस मैच के बाद धोनी ने अपनी रिटायरमेंट पर लगाई जा रही अटकलों पर भी जवाब दिया और कहा कि उनके पास निर्णय लेने के लिए 4-5 महीनों का समय है।
CSK का इस सीजन का सफर खत्म हो चुका है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन खेलेंगे या नहीं इसके बारे में लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। गुजरात के साथ हुए मैच के बाद हर्षा भोगले ने धोनी से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा। धोनी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं। कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है। हर साल शरीर को फिट रखने में 15 फीसदी ज्यादा मेहनत लगती है। अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कई प्लेयर्स को तो 22 की उम्र में ही रिटायर होना पड़ेगा।'
यह भी पढ़ें: CSK ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, GT को 83 रन से हराया
क्या अगला सीजन खेलेंगे धोनी?
इस सीजन धोनी के फ्यूचर पर सबसे ज्यादा चर्चा रही है। पिछले कुछ सालों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि धोनी आईपीएल से संन्यास ले लेंगे लेकिन अभी तक धोनी ने यह नहीं कहा है कि वह अगला सीजन नहीं खलेंगे। धोनी ने आगे कहा, 'सबसे अहम यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को आपकी जरूरत है। मेरे पास पर्याप्त समय है। मैं रांची वापस जाऊंगा, लंबे समय से घर नहीं गया हूं। कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा, फिर 2-3 महीने बाद फैसला करूंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अब नहीं खेलूंगा और यह भी नहीं कह रहा कि मैं वापसी करूंगा।'
धोनी की बात सुन फैंस हुए खुश?
जब धोनी हर्षा भोगले से बात करने आए तो उनके फैंस 'आई लव धोनी' के पोस्टर लेकर खड़े थे। इस मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि धोनी का यह अंतिम मैच हो सकता है और इसके बाद फैंस कभी उन्हें ग्राउंड पर नहीं देख पाएंगे। जब धोनी ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अब नहीं खेलूंगा', इस पर उनके फैंस खुशी से जूम उठे। उन्होंने तालियों और नारेबाजी के साथ धोनी के प्रति अपना प्यार दिखाया।
इस सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
CSK ने बले ही इस सीजन का अंत एक शानदार जीत के साथ किया हो लेकिन उनका इस सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। CSK ने इस सीजन में अपने 14 मैच में से केवल 4 मैच जीत हैं। 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 हार के साथ CSK को सिर्फ 8 प्वाइंट मिले हैं। CSK प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट यानी 10 वें नंबर पर है। धोनी ने जीत के साथ इस सीजन को समाप्त करने पर कहा, 'हमारा सीजन अच्छा नहीं गया लेकिन जीत के साथ खत्म करना अच्छा रहा। यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सबसे बेहरीन प्रदर्शनों में से एक था। इस सीजन हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं रही मगर आज हमने कई अच्छे कैच पकड़े।'
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने छुए थे पैर, क्या बोले MS Dhoni?
CSK ने जीत के साथ एक सुखद अंत किया है लेकिन उनकी जीत से शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम का टॉप 2 में फिनिश करना मुश्किल हो गया है। गुजरात प्लेऑफ में तो जगह बना चुकी थी लेकिन उसे टॉप-2 में फिनिश करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी था। इस मुकाबले में बड़े अंतर से हार होने के बाद गुजरात का टॉप-2 में रहना मुश्किल हो गया है।