logo

ट्रेंडिंग:

चेक-मेट नहीं होंगे सपने, AICF ने शतरंज खिलाड़ियों को दिया स्टाइपेंड

भारतीय शतरंज खिलाड़ियों को अपने सपने पूरे करने में पैसों की कमी न आए इसके लिए AICF ने स्टाइपेंड देने की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत पहली किस्त जारी भी कर दी गई है।

nitin narang

भारतीय शतरंज खिलाड़ियों को मिलेगा स्टाइपेंड, Photo Credit: Khabargaon

भारत में शतरंज खिलाड़ियों का भविष्य और भी उज्ज्वल होने वाला है। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने बुधवार को टॉप नेशनल प्लेयर्स स्टाइपेंड योजना (TNPSS) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर तीन महीने पर 60 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा है कि इस स्टाइपेंड से खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग और अन्य जरूरत में मदद मिलेगी और वे वैश्विक स्तर पर अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरे आत्मविश्वास से खेल सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को समृद्ध किया जाए और AICF ने इसी विजन को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है।

 

इस योजना के तहत देश के कुल 42 खिलाड़ियों को TNPSS योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत खिलाड़ियों को हर तिमाही के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे। खिलाड़ियों को अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 यानी कुल 7 कैटगरी में रखा गया है। यह किस्त अप्रैल से जून महीने की तिमाही के लिए जारी की गई है। AICF की ओर से बताया गया है कि इन खिलाड़ियों को पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

 

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड नंबर-1 को हराने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कौन हैं दिव्या देशमुख?

क्या बोले AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग?

 

इस मौके पर AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा है, 'यह सिर्फ एक योजना से बढ़कर है। यह दिखाता है कि हम भारत में हर युवा शतरंज खिलाड़ी पर कितना भरोसा करते हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि हम युवा शतरंत खिलाड़ियों के भविष्य में निवेश  कर रहे हैं और उन्हें वित्तीय मदद दे रहे हैं ताकि उनके टैलेंट को निखारा जा रहा है। यह दिखाता है कि हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए किस हद तक समर्पित हैं।'

 

 

इस पहले के पीछे की वजह बताते हुए नितिन नारंग ने कहा है, 'लंबे समय तक पैसों की समस्या के चलते शतंरज के खिलाड़ियों के सपने प्रभावित हुए हैं। ट्रैवल, ट्रेनिंग और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पर खर्च के चलते कई बार खिलाड़ी इस खेल को छोड़ देते हैं जिससे कि हमारे देश का नुकसान होता है। TNPSS से हम इस चुनौती को खत्म कर सकेंगे और खिलाड़ियों पर केंद्रित नीति के दम पर युवाओं को उस लायक बनाएंगे कि वे सिर्फ चेसबोर्ड पर ध्यान दें और अपने खेल को और बेहतर बनाएं।'

 

किस कैटगरी में कितने पैसे मिलेंगे?

 

  • अंडर 7- 60 हजार रुपये
  • अंडर 9- 75 हजार रुपये
  • अंडर 11- 90 हजार रुपये
  • अंडर 13- 90 हजार रुपये
  • अंडर 15- 1.20 लाख रुपये
  • अंडर 17-1.20 लाख रुपयेॉ
  • अंडर 19- 1.50 लाख रुपये

 

ये पैसे हर तिमाही में दिए जाएंगे। इसके लिए कुल 6.15 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है जिसमें से पहली किस्त में 42.30 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत खिलाड़ियों को दो साल तक वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि वे पैसों की चिंता किए बिना अपने खेल को निखार सकें।

 

Related Topic:#Chess#Nitin Narang

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap