logo

ट्रेंडिंग:

आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को धोया, 14 साल बाद हुआ ऐसा

नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी 66 रन की पारी ने भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है।

Akash Deep Batting

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते आकाश दीप। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट ओवल में जारी है। इस मैच के तीसरे दिन (शनिवार) आकाश दीप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। आकाश दीप को टीम मैनेजमेंट ने कल नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा था। साई सुदर्शन का विकेट गिरने के बाद नंबर 4 पर भेजे गए आकाश दीप ने आते ही चौका जड़कर खाता खोला। हालांकि कुछ ही देर बाद खराब रोशनी के कारण स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

 

यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत का स्कोर 75/2 था और उसके पास 52 रन की बढ़त थी। आकाश दीप और यशस्वी ने आज अपनी पारी आगे बढ़ाई और 107 रन की साझेदारी की। इस बीच आकाश दीप ने अपना अर्धशतक पूरा कर 14 साल के सूखे को खत्म किया। दरअसल, 2011 के बाद किसी भारतीय नाइटवॉचमैन का यह पहला पचासा था।

 

आखिरी बार अमित मिश्रा ने यह कारनामा किया था। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 84 रन की पारी खेली थी, जो किसी भारतीय नाइटवॉचमैन का बेस्ट स्कोर है। सैयद किरमानी ने नाइटवॉचैमैन के रूप में आकर शतक जरूर जड़ा है लेकिन ध्यान वाली बात ये है कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज थे।

 

यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा का खत्म हो गया करियर? BCCI ने बताया प्लान

भारतीय नाइटवॉचमैन का बेस्ट स्कोर:

  • अमित मिश्रा - 84 रन बनाम इंग्लैंड, 2011
  • आकाश दीप - 66 रन बनाम इंग्लैंड, 2025
  • अमित मिश्रा - 50 रन बनाम बांग्लादेश, 2010

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में केएल राहुल से हुई बड़ी गलती और बच गया गावस्कर का रिकॉर्ड

लंच से पहले आउट हुए आकाश दीप

70 गेंद में फिफ्टी जमाने के बाद आकाश दीप के बल्ले से 3 चौके आए। कभी अंदरूनी किनारे तो कभी ग्लव्स पर लगकर बाउंड्री के लिए जा रही थी। हालांकि लंच से ठीक पहले भाग्य उनसे रूठ गया। जेमी ओवरटन की पटकी हुई गेंद उनके बल्ले का लिडिंग एज लेकर बैकवर्ड प्वाइंट की ओर टंग गई, जहां गस एटकिंसन ने बेहतरीन कैच लपका। आकाश दीप अगर 19 रन और बना लेते तो वह अमित मिश्रा को पछाड़ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय नाइटवॉचमैन बन जाते।

 

उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर उतरे। शुभमन ने यशस्वी के साथ मिलकर लंच तक भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत का स्कोर 189/3 है। टीम इंडिया के पास 166 रन की बढ़त है। यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं शुभमन 11 रन पर हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap