भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में धूम मचा दी है। पहली पारी में 4 विकेट चटकाने वाले आकाश दीप ने दूसरी पारी में पंजा खोल दिया है। उन्होंने मुकाबले के पांचवें दिन (6 जुलाई) जेमी स्मिथ (88) को पवेलियन भेज 5 विकेट हॉल पूरा किया।
टीम इंडिया ने 608 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में इंग्लैंड का स्कोर 226/8 हो गया है। भारतीय टीम एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत से 2 विकेट दूर है। आकाश दीप इस मुकाबले में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। उनके पास 10 विकेट हॉल लेने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें: आकाश दीप के सामने 'डरता' है यह अंग्रेज, आंकड़े दे रहे गवाही
11 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने किया ऐसा
आकाश दीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बेन डकेट और जो रूट का विकेट झटका था। आज उन्होंने दिन की शुरुआत में ओली पोप और हैरी ब्रूक को चलता किया। इसके बाद उन्हें पंजे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
28 साल के इस तेज गेंदबाज को कप्तान शुभमन गिल ने लंच ब्रेक के बाद दोबारा अटैक पर बुलाया। उन्होंने आज के अपने दूसरे स्पेल के चौथे ओवर में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को शॉर्ट बॉल ट्रैप में फंसा लिया और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल पूरा किया। साथ ही आकाश दीप 2014 के बाद एक पारी में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। आखिरी बार यह कारनामा ईशांत शर्मा ने 11 साल पहले लॉर्ड्स टेस्ट में किया था।
यह भी पढ़ें: एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड, कितने दूर हैं शुभमन गिल?
एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप का प्रदर्शन
- पहली पारी - 20 ओवर, 2 मेडन, 88 रन, 4 विकेट
- दूसरी पारी - 19 ओवर, 2 मेडन, 81 रन, 5 विकेट*