भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की आधी टीम समेट दी है। वह एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत से अब 5 विकेट से दूर है। आज (6 जुलाई) इंग्लैंड के अब तक गिरे दोनों विकेट तेज गेंदबाज आकाश दीप ने लिए हैं।
बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। आकाश दीप ने दिन के चौथे ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने ओली पोप (24) को क्लीन बोल्ड किया। उनकी अंदर आती गेंद पोप के हाथ पर लगकर विकेटों में समा गई। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में हैरी ब्रूक (23) को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। ये दोनों बल्लेबाज कल स्टंप्स तक नाबाद लौटे थे।
आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने आग उगलती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटका दिए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 83/5 हो गया है। क्रीज पर दो नए बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ हैं।
यह भी पढ़ें: एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड, कितने दूर हैं शुभमन गिल?
आकाश दीप ने पोप की उड़ाई नींद
28 साल के आकाश दीप ने ओली पोप को एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में गोल्डन डक पर चलता किया था। दूसरी पारी में भी उन्होंने इंग्लैंड के नंबर 3 का शिकार किया। इससे पहले भी आकाश दीप ने ओली पोप को परेशान किया है।
आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट में ओली पोप को महज 20 गेंदें डाली हैं और 15 रन देकर उन्हें कुल 3 बार पवेलियन भेजा है। यानी तकरीबन हर सातवीं गेंद पर वह पोप का विकेट झटक रहे हैं। ओली पोप के सामने आकाश दीप का ऐसा धांसू रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। पोप ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था। वह सीरीज के आगामी मैचों में घातक साबित हो सकते हैं लेकिन उनसे निपटने के लिए टीम इंडिया के पास अब आकाश दीप के रूप में घातक हथियार है।
यह भी पढ़ें: डबल सेंचुरी के बाद शतक, शुभमन गिल ने गावस्कर के क्लब में ली एंट्री