ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में अकड़न के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने इसकी पुष्टि की। आकाश दीप को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके।
प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका
पर्थ और एडिलेड में तीसरे पेस के रूप में हर्षित राणा को प्लेइंग-XI में जगह मिली थी। हर्षित का आकाश दीप के ऊपर तरजीह दिए जाने के पीछे की वजह थी कि वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। पर्थ में हर्षित ने टेस्ट डेब्यू करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में वह ना विकेट ले पाए ना ही रन गति पर लगाम सके। साथ ही दोनों पारियो में वह खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया।
ब्रिस्बेन और मेलबर्न में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आकाश दीप को मौका मिला। इन दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद आकाश दीप 5 ही विकेट ले पाए। वह थोड़े बदकिस्मत रहे कि उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले, क्योंकि उनकी गेंदों पर कई आसान कैच छूटे। आकाश दीप ने ब्रिस्बेन में नंबर-11 पर आकर 31 रन की पारी खेल भारत को फॉलोऑन से बचाया था। वह वर्कलोड के चलते चोटिल हुए। आकाश दीप ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर डाले। उन्हें सिडनी में प्रसिद्ध कृष्णा रिप्लेस कर सकते हैं।
दो स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत
सिडनी की पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद रहती है। ऐसे में भारत वॉशिंटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के साथ एक बार फिर उतर सकता है। साथ ही ये दोनों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब फॉर्म में देखते हुए बैटिंग ऑर्डर में जरूरी गहराई प्रदान करेंगे। इसी रणनीति को तहत मेलबर्न में वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-XI में वापसी हुई थी। खराब फॉर्में से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। मुकाबले से एक दिन पहले जब गंभीर से पूछा किया गया कि रोहित खेलेंगे? तो उन्होंने कहा, 'कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग-XI का फैसला करेंगे।'
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायवसाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज