logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की होगी सरप्राइज एंट्री, अश्विन ने बताया नाम

आर अश्विन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से सेलेक्टर्स किसे ड्रॉप करेंगे लेकिन एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री होती मुझे दिख रही है।

Varun Chakaravarthy

विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती को बधाई देते साथी खिलाड़ी। (Photo Credit: BCCI/X)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट शुरू होने में महज दो हफ्ते का ही समय रह गया है। पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। इसके अगले दिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने अपने स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स को जगह दी है लेकिन आर अश्विन का मानना है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में सरप्राइज एंट्री हो सकती है।

 

वरुण ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद से कहर बरपाया हुआ है। उन्होंने साउथ अफ्रीका में कमाल करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में 14 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही वरुण ने किसी एक टी20I सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। मिडिल ओवर्स में विकेट लेने की उनकी क्षमता को देखते हुए अश्विन ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। बता दें कि सभी टीमें अपने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में 11 फरवरी तक बदलाव कर सकती हैं।

 

वरुण को मिल सकता है मौका

 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हम सभी इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या उसे (वरुण) चैंपियंस ट्रॉफी टीम में होना चाहिए? मुझे लग रहा है कि उसे मौका मिल सकता है। एक मौका है क्योंकि सभी टीमों ने केवल प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा की है।' 

 

दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा, 'अगर आप मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी टीम को देखें, तो अगर किसी तेज गेंदबाज की जगह वरुण को शामिल किया जाता है तो वह स्क्वॉड में पांचवां स्पिनर होगा। मुझे नहीं पता कि वे किसे बाहर करेंगे। देखते हैं क्या होता है।'

 

वरुण ने टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है वनडे मैच

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से टकराएगी। अश्विन ने कहा कि सेलेक्टर्स के पास अच्छा मौका है कि वरुण को एक बार 50 ओवर फॉर्मेट में परख लें। वरुण ने अब तक वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। अश्विन ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि वरुण को भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। मुझे नहीं लगता कि उसे सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाना आसान फैसला है। उसने वनडे नहीं खेला है।'

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap