logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप 2022: फाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाई टीम इंडिया?

साल 2022 में UAE में आयोजित हुए एशिया कप में भारतीय टीम सुपर-4 से ही बाहर हो गई थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के रहते टीम को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी थी।

India vs Pakistan

2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शॉट खेलते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम। (Photo Credit: ICC/X)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले UAE में एशिया कप का 16वां संस्करण आयोजित हुआ। आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में लौटा। पिछली बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन 2016 में हुआ था। ऐसे में यह दूसरा मौका था जब एशिया कप वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में नहीं बल्कि टी20 प्रारूप में खेला गया। टूर्नामेंट में 6 टीमें उतरीं। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी। भारत के स्क्वॉड में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज शामिल थे। फिर भी भारतीय टीम सुपर-4 स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी।

भारत को मिली श्रीलंका और पाकिस्तान से हार

टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की थी। इसके बाद उसने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर-4 स्टेज में कदम रखा। सुपर-4 में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से था। दोनों टीमों के बीच फिर से कड़ी टक्कर हुई। हालांकि इस बार पाकिस्तान ने बाजी मारी। भारत ने कोहली (60) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 182 रन का टारगेट सेट किया था, जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसके लिए मोहम्मद रिजवान ने 71 और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेली।

 

पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम के लिए अब करो या मरो की स्थिति हो गई थी। उसे अब एक भी हार मंजूर नहीं थी। मगर रोहित शर्मा ब्रिगेड ने श्रीलंका के खिलाफ अगले मुकाबले में घुटने टेक दिए। भारत को एक और करीबी हार झेलनी पड़ी और उसका एशिया कप में सफर थम गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की 72 रन की पारी मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने 97 रन की साझेदारी कर डाली। युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर में 4 गेंद के अंदर दो विकेट झटक भारत की वापसी करवाई।

 

इसके बाद 14वें ओवर में अश्विन ने सफलता दिलाई। अगला ओवर लेकर आए चहल ने पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस (57) को चलता कर दिया। मेंडिस आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। उनके विकेट ने जीत की उम्मीदें मजबूत कर दी लेकिन श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने 18 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेल मुकाबला छीन लिया। भानुका राजापक्षा ने 17 गेंद में नाबाद 25 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कप्तान सूर्या ने नहीं खोले पत्ते

कोहली ने खत्म किया था शतकों का सूखा

विराट कोहली ने इसी एशिया कप में अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक लगाया था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 83 पारियों के बाद कोई सेंचुरी जड़ा। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ डेड-रबर में यह सैकड़ा जड़ा था। उन्होंने 61 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर अफगानिस्तान को 111 रन पर रोक 101 रन से बड़ी जीत हासिल की। इस सांत्वना देने वाली जीत के साथ टीम इंडिया घर लौटी।

 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह, टी20 में कौन है बेस्ट?

 

एशिया कप 2022 में भारत का स्क्वॉड - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई

एशिया कप 2022 में भारत के मैचों के नतीजे

  • पहला मैच - भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • दूसरा मैच - भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराया
  • तीसरा मैच (सुपर-4) - पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया
  • चौथा मैच (सुपर-4) - श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया
  • पांचवां मैच (सुपर-4) - भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया
  • फाइनल - भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच हुआ फाइनल

भारत को एशिया कप 2022 से बाहर करनी वाली दो टीमों - पाकिस्तान और श्रीलंका - के बीच फाइनल खेला गया। 11 सितंबर को दुबई में हुए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। उसकी ओर से भानुका राजापक्षा ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके। फाइनल में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के दबाव में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर ही सिमट गई और इस तरह श्रीलंका ने सबको चौंकाते हुए छठी बार एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल में टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप के इन संस्करणों में चैंपियन बना है भारत

  • 1984
  • 1988
  • 1990/91
  • 1995
  • 2010
  • 2016
  • 2018
  • 2023
Related Topic:#Asia Cup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap