एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। राशिद खान की अगुवाई वाली टीम में 40 साल के मोहम्मद नबी को भी जगह मिली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने रविवार (24 अगस्त) की सुबह 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। तेज गेंदबाज नवीन उल हक इस साल पहली बार ऐक्शन में नजर आएंगे। टीम में राशिद और नबी के अलावा नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और एएम गजनफर जैसे स्पिनर भी शामिल हैं।
हॉन्गकॉन्ग से पहला मैच
इस बार टी20 फॉर्मेट में UAE में आयोजित हो रहे एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट से पहले अफगानिस्तान की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। यह टूर्नामेंट भी UAE में खेला जाएगा, जिसमें अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान और UAE की टीमें हिस्सा लेंगी। अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह एशिया से पहले त्रिकोणीय सीरीज में अपनी तैयारियों को परखेगी।
यह भी पढ़ें: फुटबॉल के दीवाने ओमान में क्रिकेट कैसे पहुंचा?
अफगान टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार
अफगानिस्तान की टीम में अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब जैसे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शामिल हैं। टीम को अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी से भी गेंद के साथ-साथ बल्ले से योगदान की उम्मीदें होंगी। राशिद खान भी निचले क्रम में अच्छी खासी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पारी की शुरुआत करेंगे। उनका ओपनिंग पार्टनर सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान में से कोई एक हो सकता है। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दिसंबर 2024 में आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसमें गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल ने पारी की शुरुआत की थी। इब्राहिम जादरान वनडे क्रिकेट में गुरबाज के साथ ओपनिंग करते हुए काफी सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप टीम में चुने जाने पर बोले रिंकू - मुझे लगा बाहर कर देंगे
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम - राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी
रिजर्व प्लेयर्स - वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई
एशिया कप में ओमान का शेड्यूल
- अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, 9 सितंबर, अबूधाबी
- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, 16 सितंबर, अबू धाबी
- अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, 18 सितंबर, अबू धाबी