logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप में खेलेंगे बाबर आजम? पाकिस्तान टी20 टीम में ऐसे होगी वापसी

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है। समझिए कैसे।

Babar Azam Batting

बाबर आजम। (Photo Credit: ICC/X)

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली। 3 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने पहले दोनों मुकाबले गंवा दिए थे। उसने गुरुवार (24 जुलाई) को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में जीत दर्ज कर थोड़ी बहुत इज्जत बचाई। बांग्लादेश में सीरीज हार के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 टीम में दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की वापसी की उम्मीद जगी थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें फिर से नजरअंदाज कर दिया।

बाबर को रखा गया बाहर

पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। कैरेबियन में पाक टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बाबर आजम वनडे टीम में बरकरार रखा गया है। मगर टी20 सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया। बाबर आजम इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं। उनके साथ मोहम्मद रिजवान को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

 

पाक टीम ने इस फॉर्मेट में नई सोच के साथ उतरने का फैसला किया है। मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को आजमा रही है, जिनका स्ट्राइक रेट मॉडर्न डे क्रिकेट के लिए फिट बैठता है। बाबर टी20 में 130 के स्ट्राइक रेट के आस-पास रन बनाते हैं। इसीलिए सेलेक्टर्स उनकी ओर नहीं देख रहे हैं। मगर सितंबर में निर्धारित एशिया कप के लिए उनकी वापसी की संभावना बन रही है।

 

यह भी पढ़ें: 20-30 रन की लालच में टीम इंडिया का हो रहा बेड़ा गर्क

UAE में होगा एशिया कप

एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होना है। इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास है। BCCI इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए तैयार है। आने वाले दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा होगी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने की संभावना है। UAE के कंडीशन्स को देखते हुए बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में शामिल किया जा सकता है। 

 

UAE में 2024 की शुरुआत से टीमों ने टी20 क्रिकेट में 8.03 के रन रेट से स्कोर किए हैं। यहां 160-170 रन मैच विनिंग टोटल माना जाता है। UAE की पिचों पर पावर हिटिंग करना मुश्किल होगा। टीमों को संभलकर खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है। पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान सलमान आगा एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। मगर इस तरह के बल्लेबाज एक से ज्यादा टीम में रखना फायदेमंद रहेगा। फिलहाल सलमान आगा को छोड़ पाकिस्तान की टी20 में कोई ऐसा बल्लेबाज नजर नहीं आता जो पारी को संभाल सके। ऐसे में सेलेक्टर्स एशिया कप के लिए बाबर आजम की ओर रुख कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन, सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे जो रूट?

बाबर आजम को इनसे है टक्कर

30 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम को अगर एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में चुना जाता है तो उन्हें ओपनिंग के लिए ही रखा जाएगा। फिलहाल इस स्लॉट के लिए साहिबजादा फरहान, सईम अयूब और फखर जमान के बीच टक्कर है। बाबर को इन खिलाड़ियों पर तरजीह पानी है तो उन्हें वनडे फॉर्मेट में बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ लगातार बेहतर करना होगा। एशिया कप से पहले उनके पास 3 वनडे मैचों में कमाल दिखाने का मौका है।

बाबर का ऐसा टी20I रिकॉर्ड

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा (4231) को पीछे छोड़ने से सिर्फ 9 रन दूर हैं। हालांकि रोहित शर्मा के स्ट्राइक रेट 140.89 की तुलना में बाबर का स्ट्राइक रेट महज 129.22 का है। बाबर ने टी20I में 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। अर्धशतक जड़ने के मामले में वह विराट कोहली (38) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap