logo

ट्रेंडिंग:

हॉकी एशिया कप में भारत की शानदार जीत, कजाकिस्तान को 15-0 से हराया

बिहार में हो रहे एशिया हॉकी कप 2025 में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। सोमवार को भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया।

Hockey

मैच की तस्वीर, Photo Credit: PTI

हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान की टीम को हरा दिया है। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत ने जीत की हैट्रिक भी लगाई। बिहार के राजगीर में हो रहे एशिया कप के पहले दो मुकाबलों में भी भारत ने जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में भारत ने कजाकिस्तान को  15-0 से हराकर भारत पूल-ए में पहले नंबर पर पहुंच गया है। 

 

मुकाबला शुरू होने से पहले ही तय था कि भारत टॉप 4 में पहुंच जाएगा लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई है। भारत के लिए अभिषेक ने चार गोल किए। सुखजीत सिंह, जुगराज सिंह ने हैट्रिक लगाई। इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, राजिंदर सिंह, संजय सिंह, दिलप्रीत सिंह ने गोल कर टीम के लिए शानदार जीत का रास्ता साफ किया। 

 

यह भी पढ़ें: DPL 2025 में दिल्ली लायंस बनी चैंपियन, कप्तान नीतीश बने जीत के हीरो

चीन और जापान को भी हराया

भारत ने इस टूर्नामेंट में पहले चीन और फिर जापान को भी हराया है। भारतीय टीम ने चीन के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात दी थी। भारत ने जापान को भी हराया। भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी अपनी पकड़ बनाए रखी और मुकाबला 3-2 से जीता। सोमवार को हुए मैच में शर्मनाक हार के बाद कजाकिस्तान चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कजाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। दूसरे नंबर पर एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ चीन है और तीसरे नंबर पर जापान है। 

किन टीमों ने किया क्वालीफाई

पूल-ए से भारत टॉप पर है और पूल-बी में मलेशिया टॉप पर है। इन दोनों के अलावा चीन और कोरिया ने भी सुपर चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मलेशिया ने अपने सभी तीन मैच जीते हैं, जबकि कोरिया को एक में हार तो दो मुकाबलों में जीत मिली। ये चारों टीमें अब अगले चरण में एक दूसरे से खेलेंगी और टॉप दो टीमें रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट का विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगा।

 

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान ने एशिया कप का किया बायकॉट, भारत बना था चैंपियन

कजाकिस्तान कमजोर टीम

कजाकिस्तान की टीम 87वें नंबर पर है। यह देश हॉकी रैंकिंग में शामिल तो है लेकिन शायद ही कभी खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में भी कजाकिस्तान नहीं खेल पाता लेकिन पाकिस्तान और ओमान के टूर्नामेंट में शामिल ना होने के कारण उन्हें मौका मिला गया। हॉकी रैंकिंग में जो टॉप 15 टीमें होती हैं असली जंग उनके बीच होती है ऐसे में कजाकिस्तान का 87वें नंबर पर रहकर भारत से हारना कोई हैरानी वाली बात नहीं है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap