काफी चर्चाओं, बैठकों और अटकलों के बाद अब तय हो गया है कि एशिया कप 2025 का आयोजन इसी साल किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों के चलते टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इस बार मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और मेजबान यूएई की टीमें शामिल हैं।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति आज टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है। टीम का चयन होने के बाद भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आधिकारिक घोषणा करेंगे।
फिलहाल चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बन सकते हैं। दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और पूरी तरह फिट भी हैं लेकिन टीम में जगह सीमित है। ऐसे में इन दोनों को स्क्वॉड में कैसे फिट किया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा को रोज 10 KM दौड़ाओ,' पूर्व क्रिकेटर का बोल्ड बयान
एशिया कप 2025 से जुड़े बड़े सवाल और चर्चाएं
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान बस कुछ ही घंटों में होने वाला है लेकिन उससे पहले कई बड़े सवाल फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों को प्लेइंग स्क्वॉड में जगह मिलेगी या इनमें से किसी एक को ही मौका मिलेगा। वहीं चोट से उबर चुके श्रेयस अय्यर की वापसी पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं।
टीम मैनेजमेंट के सामने उप-कप्तान चुनने की चुनौती भी कम नहीं है। कप्तान के साथ मैदान पर किसे यह अहम जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर अभी तक रहस्य बरकरार है। दूसरी ओर, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का नाम भी चर्चा में है। दोनों ने हालिया मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन क्या चयनकर्ता उन पर भरोसा बनाए रखेंगे, यह देखने लायक होगा।
तेज गेंदबाजी विभाग की तस्वीर और भी दिलचस्प है। जसप्रीत बुमराह का चयन किया जाएगा या उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा? यह खबर हर फैन जानना चाहता है। बैकअप विकेटकीपर की दौड़ भी बेहद रोमांचक हो चुकी है, जिसमें जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल आमने-सामने हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: BCCI का नया नियम बनेगा विवाद की जड़? ICC नहीं ले पाया अंतिम फैसला
इन सबके बीच अनुभवी मोहम्मद शमी को लेकर एक और बड़ा सवाल हवा में तैर रहा है। क्या शमी अब भी टीम इंडिया की टी20 योजनाओं का हिस्सा हैं? इन सवालों के जवाब कुछ ही समय में मिलेंगे, जब चयनकर्ता एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड का ऐलान करेंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कब होगी
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बैठक भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास होने की संभावना है। मुंबई में बारिश की वजह से इसमें देरी हो सकती है।