एशिया कप 2025 में आज (10 सितंबर) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मैच होना है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार, यह मुकाबला रात के 8 बजे से खेला जाएगा। सवा महीने के इंतजार के बाद टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। आज के मकुाबले में हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार ऐक्शन में नजर आएंगे। इन स्टार्स को खेलते देखने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।
एशिया कप के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन
पिछले साल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने 2024 से 2031 तक के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के इवेंट्स के ग्लोबल मीडिया राइट्स हासिल किए थे। सोनी स्पोर्ट्स ने इस डील के लिए ACC को 170 मिलियन डॉलर चुकाए थे। ACC ही एशिया कप कराता है। ऐसे में एशिया कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स है। टीवी पर एशिया कप के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप्प और वेबसाइट पर होगी।
मोबाइल पर एशिया कप का लुत्फ उठाने के लिए सोनी लिव ऐप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद 399 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यह एक महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा, जिसे 5 डिवाइस में लॉग इन किया जा सकता है। एक दूसरा प्लान 699 रुपये का है। इससे सिर्फ एक ही मोबाइल में लॉग इन किया जा सकेगा लेकिन फैंस के लिए राहत की बात ये है कि इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में किस टीम में कितना है दम? प्वाइंट्स टेबल से समझिए
14 सितंबर को है भारत-पाक मैच
एशिया कप में भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से है। भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई में ही होगा। टीम इंडिया आज UAE को हराती है तो अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 के फाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाई टीम इंडिया?
भारत और UAE की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
UAE - मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद