एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए पाक टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिल पाई है। बाबर-रिजवान इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मैच पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था।
पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में तेज खेलने का फैसला किया है। टीम का प्लान है कि हर मैच में बड़े स्कोर खड़े किए जाएं। इस प्लान में बाबर और रिजवान फिट नहीं बैठते हैं। दोनों का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 130 के नीचे है।
यह भी पढ़ें: 'मेरे साथ कोई खड़ा नहीं...,' DPL में धूम मचा रहे यश धुल का छलका दर्द
सलमान आगा को मिली कमान
पाकिस्तान की 17 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान सलमान आगा के हाथों में है। सलमान आगा की अगुवाई वाली यह टीम एशिया कप से पहले UAE और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। फखर जमान की टीम में वापसी हो गई है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिससे वह उबर गए हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI को बताई मन की बात
शाहीन को एक और मौका
बाबर-रिजवान के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि शाहीन की पिछली कुछ सीरीज में वापसी हुई है। उन्हें एशिया कप में भी मौका दिया गया है। हसन अली भी टीम में शामिल किए गए हैं। नसीम शाह को सेलेक्ट नहीं किया गया है। पाकिस्तान की टीम में सईम अयूब, मोहम्मद हारिस और साहिबजादा फरहान जैसे बिग हिटर हैं।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।