logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप से इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता साफ, किसकी होगी सरप्राइज एंट्री?

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में बात करते हैं उन 5 खिलाड़ियों की जो टीम इंडिया की पिछली टी20 सीरीज के दौरान स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन एशिया कप से उनकी छुट्टी हो सकती है।

Indian Cricket Team

भारतीय टीम। (Photo Credit: BCCI/X)

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने उतरेगी। एशिया कप के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है। इस दिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी मुंबई में मीटिंग करेगी और स्क्वॉड का चयन करेगी। संभावना है कि सेलेक्टर्स पिछली टी20 सीरीज के ही ज्यादातर खिलाड़ियों को स्क्वॉड में बरकरार रखेंगे।

 

भारतीय टीम इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी समेत 4 खिलाड़ियों को एशिया कप टीम में जगह मिलना मुश्किल है। शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उतारा गया था। उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर संशय है। ऐसे में कम ही उम्मीद है कि शमी एशिया कप के लिए चुने जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर बोले भज्जी - देश और जवानों से बढ़कर कुछ नहीं

CSK का स्टार भी होगा बाहर

रवि बिश्नोई को टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का फ्रंटलाइन स्पिनर माना जा रहा था लेकिन उनकी फॉर्म में काफी गिरावट आ गई है। बिश्नोई को आईपीएल 2025 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की प्लेइंग-XI से भी बाहर कर दिया गया था। रवि बिश्नोई को गौतम गंभीर का सपोर्ट मिलता है लेकिन उन्हें एशिया कप टीम में रखना काफी मुश्किल फैसला हो सकता है। 

 

ऑलराउंडर शिवम दुबे भी एशिया कप से बाहर हो सकते है। मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे आईपीएल 2025 में आतिशी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे। UAE के कंडीशन्स को देखते हुए उनकी पेस बॉलिंग की भी उतनी आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी।

 

यह भी पढ़ें: डेवाल्ड ब्रेविस के लिए CSK ने तोड़ा IPL का नियम, क्यों मचा है बवाल?

KKR के दो खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे रिंकू सिंह एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट से चूक सकते हैं। रिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले दो आईपीएल सीजन में काफी पीछे उतारा है, जिससे वह अपना जौहर नहीं दिखा पाए हैं। रिंकू जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुने गए थे, उस समय भी केकेआर की काफी आलोचना हुई थी। आईपीएल 2025 के कुछ मैचों में उन्हें ऊपर खेलने का मौका भी मिला लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए।

 

केकेआर के दूसरे खिलाड़ी रमनदीप सिंह भी एशिया कप के लिए चुने जाने की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे। रमनदीप ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सेलेक्ट हुए थे।

 

एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराहअर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्याजितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap