एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। BCCI ने मंगलवार (19 अगस्त) को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की एंट्री हुई है। शुभमन को उप-कप्तान की भी जिम्मेदारी दी गई है, जिससे साफ है कि उन्हें प्लेइंग-XI में भी जगह मिलेगी।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन ने आखिरी टी20I मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग स्लॉट में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अब शुभमन को प्लेइंग-XI में कहां फिट किया जाएगा? इसके लिए टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होगी। अगर उन्हें नंबर 3 पर खिलाया जाता है तो तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: CPL में रोमांच की सारी हदें पार, डेविड वीजे ने आखिरी गेंद पर पलटी बाजी
तिलक की बलि लेंगे सूर्या?
नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान सूर्याकुमार यादव ने अपनी कुर्बानी देते हुए तिलक को नंबर 3 पर भेजा था। सेंचुरियन में खेले गए 4 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मिले इस मौके को तिलक ने दोनों हाथों से लपका और 56 गेंद में नाबाद 107 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्हें सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भी इसी नंबर पर भेजा गया, जहां उन्होंने फिर से सनसनीखेज शतक जड़ा। तिलक ने महज 47 गेंद में 9 चौके और 10 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 120 रन ठोक नंबर 3 पोजिशन को अपना बना लिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार पारी खेली थी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 166 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। तिलक ने नाबाद 72 रन की पारी खेल भारत को अकेले दम पर जीत दिला दी। टी20 इंटरनेशनल में तिलक के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे नंबर 3 स्पॉट छीनना आसान नहीं होगा। हालांकि IPL 2025 से संकेत मिले हैं कि उन्हें पीछे धकेला जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, बांग्लादेश को मिला मौका
मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं तिलक?
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक नहीं सूर्यकुमार यादव लगातार नंबर 3 पर खेले। सूर्या ने अपने फेवरेट बैटिंग पोजिशन पर सीजन में 700 से ज्यादा रन ठोके। वहीं तिलक को नंबर 4 या 5 पर भेजा गया, जहां वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें सिर्फ एक ही मैच में तीसरे नंबर पर उतारा गया, जिसमें उन्होंने 36 गेंद में 39 रन की धीमी पारी खेली। एक दो मौकों को छोड़ दें तो तिलक पूरे सीजन मिडिल ऑर्डर में संघर्ष करते दिखे। अगर उन्हें एशिया कप में नंबर 3 पर नहीं खिलाया जाता है तो पूरी संभावना है कि वह प्लेइंग-XI से बाहर हो सकते हैं। चौथे या पांचवें नंबर पर उनका सफल होना मुश्किल है।
IPL 2025 में तिलक वर्मा का प्रदर्शन:
पारी - 13 |
रन - 343 |
स्ट्राइक रेट - 138.30 |
अर्धशतक - 2 |
बेस्ट स्कोर - 59 |
एशिया कप में भारत की संभावित प्लेइंग-XI - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।