logo

ट्रेंडिंग:

Asia Cup: UAE कैसे बन गया है क्रिकेट के बड़े इवेंट्स का फेवरेट वेन्यू?

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले कुछ सालों से लगातार बड़े क्रिकेट इवेंट हो रहे हैं। UAE ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट होस्ट किए हैं। अब यहीं एशिया कप होने वाला है।

Suryakumar Yadav Virat Kohli

एशिया कप 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली। (Photo Credit: BCCI/X)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास हैं। पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालातों के चलते उसे एशिया कप को UAE में शिफ्ट करना पड़ा है। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) था।

 

भारत ने सुरक्षा कारणों से पड़ोसी देश में खेलने जाने से मना कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में रखे गए। पाकिस्तान भी कह चुका है कि वह किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगा। ऐसे में एशिया कप को UAE में ही कराना बेहतर समझा गया।

 

इससे पहले BCCI आईपीएल भी इस खाड़ी देश में आयोजित कर चुका है। पुरुष और महिला टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े क्रिकेट इवेंट भी UAE में खेले जा चुके हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ सकता है कि UAE में ऐसा क्या खास है कि वह बड़े क्रिकेट इवेंट कराने के लिए पहली पसंद बन चुका है। इस लेख में हम इसी सवाल के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे।

UAE में हैं वर्ल्ड क्लास स्टेडियम

UAE की क्रिकेट गवर्निंग बॉडी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) है। ECB दुबई इंटरनेशनल, अबू धाबी के शेख जायद और शारजाह जैसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का संचालन करता है। इन तीनों स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन स्टेडियम को हमेशा इमरजेंसी में किसी टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए तैयार रखा जाता है। यहां की ब्रॉडकास्ट फैसिलिटी भी बड़े इवेंट को कवर करने के लिए बेहतरीन है।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप की टाइमिंग बदली, आधे घंटे की देरी से शुरू होंगे मैच

 

ICC का हेडक्वार्टर शिफ्ट होने के बाद बदली तस्वीर

कभी शारजाह वनडे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी का सबसे पसंदीदा वेन्यू था। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम सबसे ज्यादा वनडे मैच (255) होस्ट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 90 के दशक में यहां भारत और पाकिस्तान के कई हाई-वोल्टेज मैच खेले गए। हालांकि सट्टेबाजी का प्रभाव बढ़ने के बाद शारजाह में मैचों की संख्या कम होती चली गई। 2001 के बाद भारत ने यहां खेलना भी बंद कर दिया।

 

2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का हेडक्वार्टर लंदन से दुबई शिफ्ट होने के बाद UAE में क्रिकेट की तस्वीर फिर से बदलने लगी। देश में क्रिकेट को लेकर भरोसा बढ़ा। इसके बाद बड़े मैच खेले जाने लगे। साफ-सुथरे इवेंट मैनेजमेंट के चलते UAE मल्टी-नेशन क्रिकेट इवेंट का हब बन गया है। अब तो किसी भी टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की बात आती है तो UAE को ही पहले विकल्प के रूप में देखा जाता है।

UAE की ये है खासियत

  • 3 टॉप टियर स्टेडियम
  •  शॉर्ट नोटिस पर किसी भी इवेंट की मेजबानी के लिए तैयार
  • बेहतरीन ब्रॉडकास्ट सुविधाएं
  • ICC का हेडक्वार्टर भी यहीं
  • देश में भारी संख्या में मौजूद हैं क्रिकेट फैंस

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को आना ही होगा इंडिया, BCCI ने दी सख्त चेतावनी!

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दुबई स्थित ICC एकेडमी में प्रैक्टिस करते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

भारत-पाकिस्तान के प्रवासियों की संख्या भी डालता है प्रभाव

UAE में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे साउथ एशियन देश के प्रवासी भारी संख्या में रहते हैं, जिससे यहां क्रिकेट की लोकप्रियता में कभी कमी नहीं आई है। दर्शकों की बड़ी संख्या के चलते यहां बड़े इवेंट कराने के लिए संकोच नहीं किया जाता। पिछले साल महिला वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप मैचों में लगभग 16 हजार लोग स्टेडियम पहुंच रहे थे। फाइनल में दर्शकों की संख्या 21,457 रही। यह संख्या पिछले एडिशन की तुलना में 68 फीसदी ज्यादा थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में हुए मैचों की टिकट बिक्री से लगभग 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई थी।

UAE में पिछले 5 सालों में हुए ये बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट:

  • IPL 2020
  • IPL 2021 का दूसरा हाफ
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021
  • एशिया कप 2022
  • महिला वर्ल्ड कप 2024
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (भारत के मैच और नॉकआउट मैच)
  • एशिया कप 2025
Related Topic:#Asia Cup#UAE

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap