logo

ट्रेंडिंग:

भारत में होगा एशिया कप, पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं?

भारत की मेजबानी में एशिया कप अगस्त-सितंबर में खेला जाएगा। इसमें पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

Pakistan Hockey Team

पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ी। (Photo Credit: FIH/X)

एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है। यह 2026 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है लेकिन पाकिस्तान की टीम इसमें हिस्सा लेने के लिए भारत आएगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। 

 

शनिवार (28 जून) को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का ड्रॉ जारी किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। यह टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर में भारत में ही आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की टीम के खेलने पर सस्पेंस है। एशिया कप अगस्त-सितंबर में होना है, जिससे क्लियर पता चल जाएगा कि आगे क्या होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से क्रिकेट करियर खतरे में डाल रहे हैं ऋषभ पंत?

पाकिस्तानी टीम के भारत आने की कम है संभावना

दोनों देशों के बीच तनाव के चलते पाकिस्तानी टीम के एशिया कप के लिए भारत आने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। हालांकि पाकिस्तान से खबरें आई हैं कि PFH के अधिकारियों ने एशिया कप की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी कह रहे हैं कि टीम एशिया कम में भाग लेगी लेकिन अभी तक FIH, एशियन हॉकी फेडरेशन (AFH) या हॉकी इंडिया की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।

 

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने इस मामले पर स्पोर्टस्टार से कहा कि वे सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे। फिलहाल किसी वैकल्पिक सिनेरियो पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। दिलीप टिर्की से जब यह पूछा गया कि अगर पाकिस्तान की टीम एशिया कप के लिए नहीं आती है तो क्या टूर्नामेंट में 7 टीमें ही भाग लेंगी या किसी दूसरी टीम को बुलाया जाएगा। इस पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी तरह का फैसला AFH लेगा।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं रातभर सो नहीं पाया', रोहित ने सुनाई ऐतिहासिक जीत की अनसुनी कहानी

एशिया कप में सब कुछ हो जाएगा साफ

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह AFH के उपाध्यक्ष भी हैं। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप ड्रॉ समारोह में वह FIH के मुख्यालय लुसाने में मौजूद थे। एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आती है तो जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में उसके भाग लेने की संभावना बढ़ जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap