logo

ट्रेंडिंग:

अनिमेष कुजूर ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, एशियन एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज

अनिमेष कुजूर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर पोडियम फिनिश किया।

Animesh Kujur

अनिमेष कुजूर। (File Photo Credit: All India Radio News/X)

साउथ कोरिया के गुमी में जारी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय एथलीट्स धूम मचा रहे हैं। अनिमेष कुजूर ने शनिवार (31 मई) को मेंस 200 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। उन्होंने 20.32 सेकंड का समय निकालकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। अनिमेष ने 20.40 सेकंड का अपना पिछला रिकॉर्ड बेहतर किया, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था।

 

जापान के तोवा उजावा ने 20.12 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल, जबकि सऊदी अरब के अब्दुलअजीज अताफी (20.31 सेकंड) ने सिल्वर मेडल जीता। अनिमेष तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वह एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 200 मीटर इवेंट में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बने। उनसे पहले धरमवीर सिंह ने 2015 में मेडल जीता था।

 

यह भी पढ़ें: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की धूम, लगाई गोल्डन हैट्रिक

 

विथ्या ने जीता ब्रॉन्ज

 

विमेंस 400 मीटर बाधा दौड़ में एशियन गेम्स मेडलिस्ट विथ्या ने भारत को दिन का दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। तमिलनाडु की इस 26 वर्षीय एथलीट ने 56.46 सेकंड का समय लेकर पोडियम फिनिश किया। चीन की मो जियादी ने 55.31 सेकंड में गोल्ड मेडल जीता, जबकि बहरीन की ओलुवाकेमी अडेकोया 55.32 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इस दौड़ में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी अनु राघवन 57.46 सेकंड का समय लेकर सातवें स्थान पर रहीं।

 

यह भी पढ़ें: करुण नायर ने इंग्लैंड में जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका?

 

विमेंस 200 मीटर रेस में ज्योति याराजी 23.47 सेकंड के समय के साथ पांचवें जबकि नित्या गंधे 23.90 सेकंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहीं। याराजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में विमेंस 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था।

Related Topic:#Athletics

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap