भारत के जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शनिवार (31 मई) को सिल्वर मेडल जीता। 25 साल के सचिन ने ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह इस पाकिस्तानी एथलीट को पछाड़ने से 1.34 मीटर से चूक गए। अरशद नदीम ने 86.40 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस सीजन का यह उनका बेस्ट थ्रो रहा। नीरज चोपड़ा इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले रहे थे।
सचिन के अलावा यशवीर सिंह ने भी प्रभावित किया। उन्होंने 82.57 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। जापान के युता साकियामा (83.75 मीटर) ने ब्रॉन्ज जीता।
यह भी पढ़ें: अनिमेष कुजूर ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, एशियन एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज
अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के बाद भी सचिन बड़े मौके से चूके
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आने वाले सचिन ने अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो करते हुए 85.16 मीटर की दूरी तय की। अपने इस आखिरी थ्रो को वह और बेहतर कर लेते तो अरशद नदीम को पीछे छोड़ सकते थे। साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर जाते। वर्ल्ड चैंपिनशिप के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 85.50 मीटर है, जिसे छूने से सचिन बेहद कम अंतर से चूक गए।
यह भी पढ़ें: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, 36 साल के सूखे को किया खत्म
भारत ने आखिरी दिन जीते 6 मेडल
भारत ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के आखिरी दिन कुल 6 मेडल जीते, जिसमें 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल थे। अनिमेष कुजूर ने 200 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर ब्रॉन्ज पर कब्जा किया। विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में ब्रॉन्ज जीता। इसके बाद सचिन यादव ने सिल्वर दिलाया। पारुल चौधरी ने भी 5000 मीटर रेस में सिल्वर जीता। विमेंस 800 मीटर रेस में पूजा ने ब्रॉन्ज जीता वहीं विमेंस टीम ने 4x100m रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता।
इस इवेंट में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में चीन (26) के बाद भारत (24) दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते।