logo

ट्रेंडिंग:

श्रीलंका दौरे के लिए स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस ने ब्रेक लिया है। कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर स्टीव स्मिथ टीम की अगुवाई करेंगे।

Steven Smith Travis Head Marnus Labuschagne

स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन (दाएं से बाएं)। (Photo Credit: Cricket Australia/Facebook)

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान स्टीव स्मिथ को दी गई है। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस ने ब्रेक लिया है। कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। साथ ही वह टखने की चोट से उबर रहे हैं। मिचेल मार्श को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। मार्श को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिली थी। जोश हेजलवुड को भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अब चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस रखेंगे। 

 

युवा खिलाड़ियों को मौका

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोन्सटास और ब्यू वेबस्टर को टीम में बरकरार रखा गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर कूपर कोनोली को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में चुना गया है। कोनेली ने अब तक 2-2 ODI और टी20I खेले हैं, जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। नाथन मैकस्वीनी श्रीलंका दौरे से टीम में वापसी कर रहे हैं। मैक्सवीनी को भारत के खिलाफ पहले 3 टेस्ट मैचों में मौका मिला था लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

 

कुहनेमन-मर्फी की भी वापसी

 

गॉल की धीमी पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 फ्रंटलाइन स्पिनर को टीम में रखा है। नाथन लायन का साथ देने के लिए मैट कुहनेमन और टॉड मर्फी को चुना गया है। कुहनेमन और मर्फी दोनों टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।  वहीं, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सॉन एबट तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जाएंगे।  

 

29 जनवरी से शुरू होगी सीरीज

 

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 29 जनवरी से होगी। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच गॉल में खेले जाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन वह जगह नहीं बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने जब आखिरी बार श्रीलंका का दौरा किया था तो मैक्सवेल प्लेइंग-XI में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गए थे।

 

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्सटास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, नाथन मैक्सवीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap